Monday, April 7, 2025
Latest:
Jobs

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:रेलवे में 11,558 पदों पर भर्ती निकली, राजस्थान में कैंसिल हो सकता है 2021 में हुआ SI भर्ती एग्जाम

Share News

नमस्‍कार, आज टॉप जॉब्‍स में जानेंगे रेलवे में 11558 पदों पर निकली भर्ती और राजस्थान लोक सेवा आयोग में 68 वैकेंसी के बारे में। करेंट अफेयर्स में बात पेरिस पैरालिंपिक गेम्स में भारत के प्रदर्शन की। टॉप स्‍टोरी में बात IIT JAM एग्जाम के शेड्यूल और राजस्थान में 2021 में हुए SI भर्ती एग्जाम पेपर लीक की। करेंट अफेयर्स 1. पैरालिंपिक में सुंदर गुर्जर ने ब्रॉन्ज, सचिन सरजेराव ने सिल्वर जीता
पेरिस पैरालिंपिक गेम्स में 4 सितंबर को राजस्थान के सुंदर गुर्जर ने जेवलिन थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल जीता। सुंदर ने 64.96 मीटर की दूरी तक भाला फेंका। वहीं, सचिन सरजेराव ने पुरुषों के शॉटपुट F46 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता है। 2. राष्ट्रपति ने दिल्ली के उपराज्यपाल की शक्तियां बढ़ाईं
गृह मंत्रालय ने 3 सितंबर को दिल्ली के उपराज्यपाल की शक्तियां बढ़ाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया। अब LG राजधानी में किसी भी अथॉरिटी, बोर्ड, कमीशन या वैधानिक निकाय का गठन कर सकेंगे। इससे पहले यह अधिकार दिल्ली सरकार के पास थे। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. रेलवे में 11558 पदों पर निकली भर्ती
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) में नॉन टेक्निकल पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके अनुसार स्टेशन मास्टर, टीसी, ट्रेन क्लर्क और जूनियर क्लर्क समेत कुल 11558 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें 12वीं पास के 3445 और ग्रेजुएट के 8113 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू होगी। उम्मीदवार आरआरबी की वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जानकारी देख सकते हैं। भर्ती का डिटेल्‍ड नोटिफिकेशन जल्‍द जारी किया जाएगा। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सिलेक्शन प्रोसेस : 2. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 68 पदों पर भर्ती निकाली
राजस्थान लोक सेवा आयोग में ग्रुप इंस्ट्रक्टर/ सर्वेयर/ असिस्टेंट अप्रेंटिसशिप एडवाइजर ग्रेड – II के 68 पदों के लिए भर्ती जारी की गई है, जिसके लिए आवेदन 17 सितंबर 2024 से शुरू होंगे। इसके फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सिलेक्शन प्रोसेस : दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. राजस्थान में 2021 में हुआ SI भर्ती एग्जाम कैंसिल हो सकता है, 700 ऑफिसर्स की भर्ती हो चुकी है
राजस्थान में 2021 में हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती पर संकट के बादल गहरा रहे हैं। SI भर्ती पेपर लीक केस में अब तक 66 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। मामले की जांच राजस्थान पुलिस का स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप कर रहा है। इस एग्जाम के जरिए 700 से ज्यादा सब इंस्पेक्टर्स की भर्ती पहले ही हो चुकी है। फिलहाल, इन ऑफिसर्स की ट्रेनिंग चल रही है। इनमें से 38 को पेपर लीक से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पेपर लीक केस में राजस्थान लोक सेवा आयोग के दो ऑफिसर्स की भी गिरफ्तारी हुई है। माना जा रहा है कि ये पूरी भर्ती रद्द हो सकती है। 2. IIT JAM 2025 का एग्जाम शेड्यूल जारी हुआ
IIT दिल्ली ने IIT JAM 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। एग्जाम के रजिस्ट्रेशन 11 सितंबर तक होंगे। जनवरी में एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। अगले साल 2 फरवरी को एग्जाम होगा और 19 फरवरी को रिजल्ट अनाउंस होंगे। एग्जाम से देश के टॉप IITs में MSc, MSc Tech डुअल डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। 3. दिल्ली यूनिवर्सिटी में 74,108 अंडर ग्रेजुएट सीटों पर एडमिशन लिया
इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में टोटल 74,108 स्टूडेंट्स ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन लिया है। इनमें से 764 नई सीटें सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए शुरू की गई थीं। वहीं, कोविड-19 महामारी में अनाथ हुए 132 स्टूडेंट्स को भी दाखिला मिला है। 4. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में सुसाइड प्रिवेंशन के लिए 10 दिनों का कैंपेन होगा
BHU ने स्टूडेंट्स के मानसिक स्वास्थ्य के लिए 4 से 10 सितंबर तक सुसाइड रोकने के लिए कैंपेन शुरू किया है। इस कैंपेन का थीम है – सुसाइड से जुड़े नैरेटिव को बदलना और बातचीत करना। 10 दिनों में पोस्टर मेकिंग, ओपन-माइक जैसे अलग-अलग कॉम्पिटिशन होंगे। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *