Sunday, March 9, 2025
Latest:
Jobs

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:रेलवे में 12वीं पास के लिए वैकेंसी, आयकर विभाग में ऑफिसर्स की भर्ती; NEET PG काउंसलिंग का कट-ऑफ घटा

Share News

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात रेलवे और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में निकली भर्ती की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे नए रेलवे डिवीजन के उद्घाटन के बारे में और टॉप स्टोरीज में बात BPSC के रीएग्जाम और NEET PG के कम हुए पर्सेंटाइल की। करेंट अफेयर्स 1. PM ने जम्मू रेल डिवीजन का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 6 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जम्मू के नए रेलवे डिवीजन और तेलंगाना में चरलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन किया। साथ ही प्रधानमंत्री ने ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला भी रखी। अभी देश में रेलवे के कुल 17 जोन और 68 डिवीजन हैं। 2. पीएम मोदी ने नमो भारत रेल कॉरिडोर का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जनवरी को राजधानी दिल्ली के न्यू अशोकनगर स्टेशन से गाजियाबाद के साहिबाबाद के बीच दिल्ली-मेरठ नमो भारत रेल कॉरिडोर का उद्घाटन किया। इस कनेक्टिविटी के जरिए दिल्ली-मेरठ जाने वाले यात्री महज 40 मिनट में अपनी यात्रा पूरी कर पाएंगे। न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक नमो भारत रैपिड रेल कुल 11 स्टेशन से होकर गुजरेगी। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. रेलवे में 10वीं, 12वीं पास के लिए निकली भर्ती रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, दक्षिण मध्य रेलवे (RRC SCR) की ओर से स्पोर्ट्स कोटे के तहत ग्रुप D पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : 2. इनकम टैक्स विभाग में ग्रेड बी ऑफिसर की भर्ती इनकम टैक्स विभाग के अंतर्गत सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने प्रोसेसिंग असिस्टेंट ग्रेड B के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सैलरी : लेवल 7 के तहत 44,900 – 1,42,400 रुपए प्रतिमाह एज लिमिट : अधिकतम 56 साल अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. BPSC के री-एग्जाम में केवल आधे कैंडिडेट्स पहुंचे BPSC 70वीं CCE परीक्षा का री-एग्जाम शनिवार को आयोजित किया गया। हालांकि करीब आधे कैंडिडेट्स ही ये एग्जाम देने पहुंचे। BPSC के अनुसार 12,012 कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। 8,111 कैंडिडेट्स ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया और सिर्फ 5,943 कैंडिडेट्स री-एग्जाम के लिए पहुंचे थे। दरअसल, BPSC 70वी CCE परीक्षा 13 दिसंबर को हुई थी। पटना के बापू सेंटर पर गड़बड़ी की बात उठी जिसके बाद BPSC ने इस सेंटर का री-एग्जाम कराने का फैसला किया। एग्‍जाम के कैंडिडेट्स अभी भी पूरी परीक्षा रद्द कर दोबारा एग्‍जाम कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 2. NEET PG का पर्सेंटाइल कम किया मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने NEET PG 2024 क्वालिफाई करने के लिए पर्सेंटाइल कम कर दिया है। अब EWS और जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स 15 पर्सेंटाइल पर काउंसलिंग में बैठ सकते हैं। वहीं 10 पर्सेंटाइल लाने वाले SC, ST, OBC और PwD कैटेगरी के कैंडिडेट्स काउंसलिंग के लिए एलिजिबल होंगे। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *