Jobs

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:रेलवे में 10वीं पास के लिए ग्रुप C, D की भर्तियां निकलीं; रैगिंग के चलते मेडिकल स्‍टूडेंट की जान गई

Share News

नमस्कार, आज टॉप जॉब्‍स में बात रेलवे में निकली ग्रुप C,D की वैकेंसी और BEL भर्ती की लास्‍ट डेट के बारे में। करेंट अफेयर्स में जानेंगे आज से शुरू हुई 19वीं G20 समिट के बारे में। और टॉप स्टोरी में बताएंगे पॉल्‍यूशन के चलते किन राज्‍यों में स्‍कूल बंद हुए हैं, और रैगिंग से हुई मेडिकल स्‍टूडेंट की मौत के बारे में। करेंट अफेयर्स 1. पीएम मोदी 19वीं G20 समिट में शामिल होने ब्राजील पहुंचे 18 नवंबर को पीएम मोदी 19वीं G20 समिट में शामिल होने ब्राजील के शहर रियो डि जेनेरियो पहुंचे। ये समिट 18 और 19 नवंबर को होगी। समिट में शामिल होने के लिए चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग भी रियो पहुंचे हैं। दोनों नेताओं के बीच एक महीने के भीतर ये दूसरी मुलाकात हो सकती है। 2. DRDO ने स्‍वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की सफल टेस्टिंग की 16 नवंबर की देर रात DRDO ने स्‍वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की सफल टेस्टिंग की। इस मिसाइल की रेंज 1500 किलोमीटर से ज्‍यादा है। इसकी रफ्तार 6,200 किलोमीटर प्रति घंटा है जो साउंड की स्‍पीड से 5 गुना ज्‍यादा है। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. रेलवे में ग्रुप C और D के पदों पर भर्ती निकली ईस्‍टर्न रेलवे ने ग्रुप C और D के कुल 60 पदों पर भर्ती निकाली है। 18 से 25 साल तक के 10वीं या 12वीं पास उम्‍मीदवार 14 दिसंबर तक इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकतै हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 20,200 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स rrcer.org पर एप्लिकेशन दर्ज कर सकते हैं। 2. EIL में मैनेजर समेत अन्‍य 58 पदों पर भर्ती की लास्‍ट डेट इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड में मैनेजर समेत अन्‍य 58 पदों पर भर्ती की आज लास्‍ट डेट है। 32 से 36 साल तक के ग्रेजुएट कैंडिडेट्स आज 18 नवंबर तक इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 2,20,000 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी मिलेगी। कैंडिडेट्स recruitment.eil.co.in पर एप्लिकेशन दर्ज कर सकते हैं। अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. दिल्‍ली में बढ़ते पॉल्‍यूशन के चलते 10वीं-12वीं को छोड़ बाकी सभी स्‍कूल बंद देश की राजधानी दिल्‍ली में बढ़ते पॉल्‍यूशन के चलते 10वीं-12वीं को छोड़ बाकी सभी स्‍कूल बंद कर दिए गए हैं। दिल्‍ली के कई इलाकों का AQI रविवार को 450 से 500 के बीच दर्ज किया गया, जो हैजार्डस यानी जानलेवा कैटेगरी में आता है। दिल्‍ली सरकार ने पॉल्‍यूशन पर काबू करने के लिए GRAP 4 यानी ग्रेडेड रिस्‍पॉन्स एक्‍शन प्‍लान कैटेगरी 4 लागू किया है, जिसके तहत स्‍कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। 2. रैगिंग की वजह से मेडिकल स्‍टूडेंट की जान गई गुजरात के पाटण के एक मेडिकल कॉलेज में 3 घंटों तक रैगिंग की वजह से एक स्‍टूडेंट की जान चली गई। सीनियर्स ने उसे सजा के तौर पर कई घंटों तक खड़ा रहने की सजा दी थी। 3 घंटे बाद अनिल बेहोश हो गया और अस्‍पताल जाते समय उसकी मौत हो गई। कॉलेज की एंटी रैगिंग टीम मामले की जांच कर रही है। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *