Saturday, December 28, 2024
Latest:
Jobs

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:रेलवे में टेक्नीशियन के 14,298 पदों पर भर्ती, SSC स्टेनोग्राफर के 2006 पदों पर आवेदन की आखिरी डेट आज

Share News

नमस्‍कार, आज टॉप जॉब्‍स में बात रेलवे में टेक्नीशियन के 14298 पदों पर भर्ती की। SSC स्टेनोग्राफर के 2006 पदों पर भर्ती के लिए आज आवेदन की लास्ट डेट है। करेंट अफेयर्स में बात क्रिकेट के तीनों फॉर्म से शिखर धवन के रिटायरमेंट की। टॉप स्‍टोरी में NEET PG रिजल्ट और स्कूलों में सुरक्षा के लिए शिक्षा मंत्रालय की गाइडलाइन की। करेंट अफेयर्स 1. शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया
टीम इंडिया के ओपनर रहे शिखर धवन ने 24 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। शिखर पहली बार 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में शामिल हुए थे। 2. भारत ने RHUMI 1 रॉकेट लॉन्च किया
24 अगस्त को भारत ने अपना पहला रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट RHUMI 1 लॉन्च किया। चेन्नई के थिरुविदंधई से मोबाइल लॉन्चर के जरिए रॉकेट की लॉन्चिंग हुई। इस रॉकेट को तमिलनाडु बेस्ड स्टार्टअप स्पेस जोन इंडिया और मार्टिन ग्रुप ने मिलकर बनाया है। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. रेलवे में 14298 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने टेक्नीशियन भर्ती में पदों की संख्या बढ़ा दी है। अब कुल 14,298 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में 5,254 नए पदों को जोड़ा गया है। इससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 9 मार्च से की गई थी। आवेदन की आखिरी तारीख 8 अप्रैल तय की गई थी। इस भर्ती के लिए एक बार फिर आवेदन की शुरुआत की जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सिलेक्शन प्रोसेस : 2. SSC में स्टेनोग्राफर के 2006 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा (SSC Steno Exam 2024) के लिए आज यानी 24 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। इस एग्जाम में सिलेक्शन होने पर सरकार के मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी के पदों पर भर्ती की जाएगी। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सिलेक्शन प्रोसेस : सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन जारी की
शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों में स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को गाइडलाइन्स ऑन स्कूल सेफ्टी एंड सिक्योरिटी-2021 लागू करने का निर्देश दिया है। डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन एंड लिटरेसी ने ये गाइडलाइन तैयार की है। इसे 2021 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तैयार किया गया था। इसके मुताबिक, स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही होने पर स्कूल मैनेजमेंट जिम्मेदार होगा। 2. NEET PG एग्जाम का रिजल्ट जारी हुआ
NEET PG एग्जाम का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया गया है। कैंडिडेट्स नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। डिटेल्ड स्कोरकार्ड 30 अगस्त को जारी किया जाएगा। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *