Thursday, December 26, 2024
Latest:
Jobs

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:राजस्थान लोक सेवा आयोग में 2202 पदों पर वैकेंसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में इंजीनियर्स के लिए मौका

Share News

नमस्कार, आज टॉप जॉब्‍स में बात RPSC और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में निकली वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे इंडियन मिलिट्री हेरिटेज फेस्टिवल 2024 के बारे में और टॉप स्टोरी में बात लखनऊ के स्लम के डिजाइनर बच्चों की और जानेंगे UGC NET में कौन सा नया सब्जेक्ट जोड़ा गया है। करेंट अफेयर्स 1. CDS जनरल अनिल चौहान ने दूसरे भारतीय सैन्य विरासत महोत्सव का उद्घाटन किया
8 नवंबर को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने नई दिल्ली में दूसरे भारतीय सैन्य विरासत महोत्सव यानी IMHF 2024 का उद्घाटन किया। ये महोत्सव 2 दिन चलेगा। इस दौरान सैन्य इतिहास पर कई पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा, जिनमें एयर मार्शल विक्रम सिंह (सेवानिवृत्त) द्वारा लिखित ‘बिकॉज ऑफ दिस: ए हिस्ट्री ऑफ द इंडो-पाक एयर वॉर दिसंबर 1971’, भारतीय सेना और यूएसआई का संयुक्त प्रकाशन ‘वेलोर एंड ऑनर’ और डॉ. मृण्मयी भूषण द्वारा लिखित ‘साइलेंट वेपन्स’ शामिल हैं। 2. दिल्ली से पिथौरागढ़ विमान सेवा की शुरुआत हुई
उत्तराखंड का सीमांत जिला पिथौरागढ़ अब हवाई मार्ग से दिल्ली से जुड़ गया है। 7 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी से पहली कॉमर्शियल फ्लाइट सुबह 11 बजे पिथौरागढ़ के नैनी-सैनी हवाई अड्डे पर उतरी। इस उद्घाटन उड़ान को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास सभागार से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 42 सीटों वाला एयर विमान सप्ताह में तीन दिन दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगा। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. राजस्थान में 2202 पदों पर निकली भर्ती
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने टीचर्स के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती माध्यमिक शिक्षा विभाग में 24 विषयों के लिए निकली है। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आयु सीमा 2. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 78 पदों पर निकली भर्ती
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में 70 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आयु सीमा : सैलरी : 30,000-80,000 रुपए प्रतिमाह अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. स्लम्स के बच्चों के डिजाइन की तारीफ सब्यसाची ने की हाल ही में एक NGO की मदद से लखनऊ के स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों ने कपड़े डिजाइन किए। इसके लिए उन्होंने डोनेट किए हुए कपड़ों का इस्तेमाल किया। बच्चों ने खुद ही मॉडल बनकर कपड़े पहने और इसका एक वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उनके इस पोस्ट पर लोगों ने जमकर तारीफ की। वीडियो को सब्यसाची मुखर्जी ने रीपोस्ट कर लिखा- असली विनर यही हैं। 2. अब आयुर्वेद सब्‍जेक्‍ट में दे सकेंगे UGC NET
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने गुरुवार 7 नवंबर को घोषणा की कि आयुर्वेद बायोलॉजी को UGC-NET एग्जाम में एक सब्जेक्ट के तौर पर शामिल किया। अब NET दिसंबर 2024 सेशन के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स ‘आयुर्वेद बायोलॉजी’ सब्जेक्ट को सिलेक्ट कर पाएंगे। UGC सेक्रेटरी प्रोफेसर मनीष आर जोशी ने 5 नवंबर को नोटिस जारी किया। इसके मुताबिक, एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिशों के आधार पर, कमेटी ने 25 जून 2024 को अपनी 581वीं बैठक में UGC-NET सबजेक्ट्स लिस्ट में दिसंबर 2024 से ‘आयुर्वेद बायोलॉजी’ को एक एडिशनल सब्जेक्ट के तौर पर जोड़ने का फैसला किया है। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…​​​​​​​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *