जॉब एजुकेशन बुलेटिन:राजस्थान SSB में 7,759 भर्ती; पंजाब में टीचर्स की 2,000 वैकेंसी; IIT रोपड़ के ‘पूकी प्रोफेसर’ वायरल
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में टीचर्स के 7,759 पदों पर भर्ती की और पंजाब में टीचर्स की 2000 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात हरियाणा के 19वें राज्यपाल की और टॉप स्टोरी में जानकारी CLAT 2026 नोटिफिकेशन की। करेंट अफेयर्स 1. प्रो. अशीम घोष हरियाणा के 19वें राज्यपाल बने 21 जुलाई को प्रो. अशीम घोष ने हरियाणा के 19वें राज्यपाल के तौर पर शपथ ली। 2. पीएम मोदी 23 जुलाई तक UK की आधिकारिक यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 24 जुलाई तक यूनाइटेड किंगडम की आधिकारिक यात्रा करेंगे। टॉप जॉब्स 1. राजस्थान में टीचर के 7,759 पदों पर भर्ती राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2025 के लिए 7759 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के अंतर्गत लेवल-1 (कक्षा 1 से 5) के लिए 5636 पद और लेवल-2 (कक्षा 6 से 8) के लिए 2123 पद तय किए गए है। यह भर्ती प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार के अंतर्गत की जाएगी। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का चयन REET मेन्स परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, जो राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार 17 जनवरी 2026 से 21 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का रिजल्ट 10 जुलाई 2026 को घोषित किया जाएगा। कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : लेवल-1 (प्राथमिक शिक्षक) : लेवल-2 (उच्च प्राथमिक शिक्षक) : एज लिमिट : सैलरी : 2. पंजाब में टीचर के 2000 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी पंजाब सरकार ने राज्य के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में 2000 फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (PTI) के पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती स्कूल शिक्षा निदेशालय (DSE), पंजाब की ओर से निकाली गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssapunjab.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सैलरी : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. CLAT 2026 नोटिफिकेशन जारी कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज यानी NLUs ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी CLAT 2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, CLAT एग्जाम 7 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। एग्जाम पेन एंड पेपर यानी ऑफलाइन मोड में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित होगा। शेड्यूल के अनुसार, कैंडिडेट्स को एग्जाम के रजिस्ट्रेशन के लिए पूरे 3 महीने का समय मिलेगा। उम्मीदवार 1 अगस्त से 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन एप्लिकेशन के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाना होगा। 2. इंटरनेट पर ‘pookie professor’ के नाम से वायरल हुए IIT रोपड़ के डायरेक्टर IIT रोपड़ के दीक्षांत समारोह का दिल को छू लेने वाला वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में डिग्री लेने के दौरान प्रोफेसर सभी स्टूडेंट्स के साथ पोज देकर फोटो दे रहे हैं। ये प्रोफेसर कोई और नहीं IIT रोपड़ के डायरेक्टर राजीव आहूजा हैं। वायरल वीडियोज में कोई स्टडेंट डॉ आहूजा के साथ सनग्लास लगा रहा है तो कोई पुष्पा फिल्म का सिग्नेचर स्टेप कर रहा है। इंटरनेट पर प्रोफेसर का अंदाज देखकर लोग उन्हें ‘coolest’ और ‘pookie professor’ कह रहे हैं। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें… ————————— सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें