Tuesday, December 24, 2024
Latest:
Jobs

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:यूपी की 69 हजार शिक्षक भर्ती रद्द करने के फैसले पर SC की रोक; झारखंड सचिवालय में स्‍टेनो की 454 वैकेंसी

Share News

नमस्‍कार, आज टॉप जॉब्‍स में जानेंगे झारखंड सचिवालय में स्टेनोग्राफर के 454 पदों पर निकली भर्ती के बारे में। करेंट अफेयर्स में बात अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद की दो दिनों की भारत यात्रा की। टॉप स्‍टोरी में बात उत्तर प्रदेश में 69,000 पदों पर हुई शिक्षक भर्ती को लेकर दोबारा मेरिट लिस्ट जारी करने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट के रोक लगाने की। करेंट अफेयर्स 1. अबू धाबी के क्राउन प्रिंस अल नाहयान 2 दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे
9 सितंबर को अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे। क्राउन प्रिंस दो दिनों की यात्रा पर भारत आए हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्राउन प्रिंस से पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव को कम करने और बेहतर कनेक्टिविटी जैसे मुद्दों को लेकर बातचीत करेंगे। 2. केंद्र सरकार वर्किंग वुमन के हॉस्टल्स की नेशनल रैंकिंग शुरू करेगी
8 सितंबर को भारत सरकार ने कामकाजी महिलाओं के हॉस्टल्स के लिए रैंकिंग प्रणाली शुरू करने की घोषणा की है। ये रैंकिंग स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधाओं जैसे पैरामीटर्स पर तैयार की जाएगी ताकि महिलाओं को हॉस्टल्स चुनने में मदद मिल सके। इस रैंकिंग को देश भर में नेशनल पोर्टल पर जारी किया जाएगा। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. BIS में ग्रुप A, B और C के 345 पदों पर भर्ती
ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स यानी BIS में ग्रुप A, B और C के पदों पर वैकेंसी निकली है। कैंडिडेट्स 30 सितंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in/bisjan24/ पर जाकर इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया : सिलेक्शन प्रोसेस : 2. झारखंड सचिवालय में स्टेनोग्राफर के 454 पदों पर भर्ती
झारखंड सचिवालय में स्‍टेनोग्राफर के 454 पदों पर भर्ती निकली है। 21 से 35 साल तक के ग्रेजुएट्स इन पदों के लिए 5 अक्‍टूबर तक अप्‍लाई कर सकते हैं। सिलेक्‍टेड कैंडिडेट्स को 81,100/- रुपए तक सैलरी मिलेगी। एप्लिकेशन jsscregistration.in पर जाकर दर्ज कर सकते हैं। सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. यूपी में 69,000 शिक्षक भर्ती की मेरिट दोबारा जारी करने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती में नई मेरिट लिस्‍ट जारी करने के हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। दरअसल, 16 अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2019 में यूपी में हुई 69,000 शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट रद्द करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने सरकार को तीन महीने के अंदर नई मेरिट लिस्‍ट जारी करने को कहा था। इसके बाद राज्‍य में 4 साल से नौकरी कर रहे हजारों टीचर्स की नौकरी खतरे में पड़ गई थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए इस फैसले पर 25 सितंबर तक रोक लगा दी है। मामले की अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी। 2. NTA ने UGC NET एग्जाम की आंसर की जारी की
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने UGC NET जून सेशन के एग्जाम के लिए आंसर की जारी कर दी है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर 21 से 23 अगस्त के बीच हुए एग्जाम की आंसर की चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, कैंडिडेट्स आज 9 सितंबर तक आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं। 3. NEET UG एग्जाम में राउंड 2 की काउंसलिंग के लिए 614 सीटें बढ़ाई गईं
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने NEET UG एग्जाम के बेसिस पर होने वाली राउंड 2 काउंसलिंग के लिए 614 सीटें बढ़ा दी हैं। ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर सीटों की अपडेटेड लिस्ट देख सकते हैं। आंध्र प्रदेश के 5 मेडिकल कॉलेजों में 7 सीटें, महाराष्ट्र के 4 मेडिकल कॉलेज में 7 सीटें और तेलांगना के 8 कॉलेजों में 600 सीटें बढ़ाई गई हैं। 4. राजस्थान में गणेश चतुर्थी की पोस्ट डिलीट करने पर स्कूल प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया
राजस्थान के कोटा में एक स्कूल प्रिंसिपल को स्‍कूल वॉट्सएप ग्रुप से गणेश चतुर्थी के बधाई पोस्ट डिलीट करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल, स्कूल के प्रिंसिपल शफी मोहम्मद अंसारी ने वॉट्सएप ग्रुप पर गणेश चतुर्थी की बधाई देने वाले पोस्ट डिलीट किए थे। इस ग्रुप में पेरेंट्स और टीचर्स भी शामिल हैं। इसे लेकर पेरेंट्स के प्रदर्शन के बाद स्कूल प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया है। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *