Jobs

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:महाराष्ट्र बिजली विभाग में 249 भर्ती, गुजरात कैंसर इंस्टीट्यूट में 148 वैकेंसी; JNU में ‘कुलपति’ की जगह ‘कुलगुरु’ होंगे

Share News

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में 249 पदों पर भर्ती की और गुजरात कैंसर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में 148 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात साउथ कोरिया के नए राष्ट्रपति की और टॉप स्टोरी में जानकारी NEET PG की नई डेट की। करेंट अफेयर्स 1. लिबरल पार्टी के ‘ली जे-म्युंग’ बनेंगे साउथ कोरिया के राष्ट्रपति 3 जून को साउथ कोरिया के राष्ट्रपति चुनाव 2025 में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ कोरिया (DPK) के उम्मीदवार ली जे-म्युंग ने जीत हासिल की। चुनाव में ली ने सत्ताधारी पीपुल पावर पार्टी (PPP) के उम्मीदवार किम मून-सू को हराया। 2. RCB ने पहली बार IPL टाइटल जीता 3 जून को इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 को नया चैंपियन मिल गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराते हुए 18वें सीजन का टाइटल जीता। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में 249 पदों पर भर्ती
महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (MAHADISCOM) में 249 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mahadiscom.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए 21 से 23 जून तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : 2. गुजरात कैंसर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में 148 पदों पर भर्ती गुजरात कैंसर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में 148 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gcriindia.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : फीस : सैलरी : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. JNU में अब ‘कुलपति’ की जगह ‘कुलगुरु’ होंगे जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी यानी JNU में अब ‘कुलपति’ की जगह ‘कुलगुरु’ होंगे। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने वाइस चांसलर का हिंदी नाम ‘कुलपति’ की जगह ‘कुलगुरु’ करने का फैसला किया है। ये फैसला कुलपति के पद को ‘जेंडर न्यूट्रल’ बनाने के लिए लिया गया है। JNU वर्किंग काउंसिल की बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई। अब डिग्री और बाकी एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स में ‘कुलपति’ की जगह ‘कुलगुरु’ का इस्तेमाल किया जाएगा। 2. NEET PG परीक्षा 3 अगस्‍त को हो सकती है नेशनल बोर्ड ऑफ एग्‍जामिनेशन यानी NBE ने NEET PG एग्‍जाम के लिए 3 अगस्‍त की डेट प्रपोज की है। सुप्रीम कोर्ट के अप्रूवल के बाद ये डेट फाइनल होगी। ये एग्‍जाम 15 जून को होना था जिसे पोस्‍टपोन कर दिया गया था। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने NBE को एक ही शिफ्ट में एग्‍जाम कराने का निर्देश दिया था, जिसकी तैयारी के लिए समय लेने की भी छूट दी थी। इसी के चलते NBE ने 2 जून को एग्‍जाम पोस्‍टपोन कर दिया था। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें.. ————— सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *