Friday, July 18, 2025
Latest:
Jobs

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:महाराष्ट्र PSC में 311 भर्ती; बिहार में टेक्निकल असिस्टेंट की 942 वैकेंसी; झारखंड 8वीं बोर्ड रिजल्ट जारी

Share News

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट कमिश्नर के 311 पदों पर भर्ती और बिहार पंचायती राज विभाग में टेक्निकल असिस्टेंट के 942 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात ‘इंटरनेशनल बुकर प्राइज 2025’ की और टॉप स्टोरी में जानकारी उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के पाठ्यक्रम में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को शामिल करने की। करेंट अफेयर्स 1. भारत की बानू मुश्ताक को ‘इंटरनेशनल बुकर प्राइज 2025’ मिला 20 मई को इंडियन राइटर, एडवोकेट और एक्टिविस्ट बानू मुश्ताक को उनकी किताब ‘हार्ट लैंप’ के लिए इंटरनेशनल बुकर प्राइज 2025 मिला। 2. मिजोरम देश का पहला पूर्ण साक्षर राज्‍य बना 20 मई को मुख्‍यमंत्री लालदुहोमा ने मिजोरम को देश का पहला पूर्ण साक्षर राज्‍य घोष‍ित किया। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. महाराष्ट्र PSC ने असिस्टेंट कमिश्नर के 311 पदों पर भर्ती निकाली महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट कमिश्नर के 311 पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती एनिमल हसबेंडरी ग्रुप – ए के लिए निकाली गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : फीस : सैलरी : 2. बिहार पंचायती राज विभाग में टेक्निकल असिस्टेंट के 942 पदों पर भर्ती बिहार पंचायती राज विभाग में टेक्निकल असिस्टेंट के 942 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट zp.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह नियुक्ति 31 मार्च 2026 तक के लिए की जाएगी। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सैलरी : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के पाठ्यक्रम में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शामिल होगा 20 मई को उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने राज्य भर में अपने पाठ्यक्रम में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को शामिल करने का फैसला किया है। इसके तहत छात्र हाल ही में हुए सैन्य अभियान के बारे में सीखेंगे। बोर्ड चाहता है कि बच्चे देश के इतिहास और सेना के पराक्रम से परिचित हों। नए पाठ्यक्रम में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का चैप्टर शामिल करने के लिए जल्द ही पाठ्यक्रम समिति की बैठक बुलाई जाएगी। उत्तराखंड में 451 मदरसे हैं, जिनमें करीब 50,000 छात्र पढ़ते हैं। 2. झारखंड 8वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी 20 मई को झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी JAC ने 8वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। इस साल कुल 4,71,937 बच्चे इसमें पास हुए। इस साल पास प्रतिशतता 94.39% है, जबकि पिछले साल का रिजल्ट 94.16% था। इस बार कुल 5,80,023 बच्चे बोर्ड परीक्षा के लिए इनरोल हुए थे। इनमें से 4,99,972 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे। इस साल बोकारो का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा। यहां से 22,406 बच्चों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 21,951 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए और कुल 20,916 स्टूडेंट्स पास हुए। स्टूडेंट्स JAC की ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें.. ————— सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *