Tuesday, April 29, 2025
Jobs

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:भारतीय सेना में JAG एंट्री के जरिए लेफ्टिनेंट बनने का मौका, CBI में असिस्टेंट प्रोग्रामर की वैकेंसी

Share News

नमस्कार, आज टॉप जॉब्‍स में बात इंडियन आर्मी और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन में निकली वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे विस्तारा एअर लाइन्स की आखिरी उड़ान के बारे में और टॉप स्टोरी में बताएंगे कैसे कनाडा जाने की इच्छा रखने वाले भारतीय स्टूडेंट्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। करेंट अफेयर्स 1. विस्तारा एअर लाइन्स की आखिरी उड़ान
भारत की तीसरी बड़ी एयरलाइन विस्तारा ने आज यानी 11 नवंबर को अपनी आखिरी उड़ान भरी। 12 नवंबर से विस्तारा की सभी फ्लाइट्स का ऑपरेशन एअर इंडिया करेगी। अब से विस्तारा की टिकट की बुकिंग भी एअर इंडिया की वेबसाइट से होगी। एअर इंडिया और विस्तारा की मर्जर डील नवंबर 2022 में साइन हुई थी। भारतीय रेगुलेटर कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) की ओर से इसे सितंबर 2023 में मंजूरी मिली थी। 2. संजीव खन्ना ने 51वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली
11 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के 51वें चीफ जस्टिस संजीव खन्ना को शपथ दिलाई। जस्टिस खन्ना का कार्यकाल सिर्फ 6 महीने का होगा। 64 साल के जस्टिस खन्ना 13 मई 2025 को रिटायर होंगे। सुप्रीम कोर्ट जज के तौर पर जस्टिस खन्ना ने 65 फैसले दिए हैं। इस दौरान वे करीब 275 बेंचों का हिस्सा रहे हैं। 10 नवंबर को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ रिटायर्ड हुए हैं। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट से लेकर ब्रिगेडियर की भर्ती
भारतीय सेना ने JAG एंट्री स्कीम 35वां कोर्स अक्टूबर 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत लेफ्टिनेंट से लेकर ब्रिगेडियर के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।नोटिफिकेशन के अनुसार, जज एडवोकेट जनरल की 8 वैकेंसी हैं । इसमें से 4 वैकेंसी महिलाओं और 4 पुरुषों के लिए हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सिलेक्शन प्रोसेस : 2. CBI में असिस्टेंट प्रोग्रामर के पदों पर निकली भर्ती
सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन में असिस्टेंट प्रोग्रामर के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।​​​​​​​ एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आयु सीमा : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. कनाडा ने खत्म किया SDS प्रोग्राम, भारतीय स्टूडेंट्स की बढ़ीं मुश्किलें
कनाडा जाकर पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक बुरी खबर है। कैनेडियन सरकार ने स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम यानी SDS को खत्म कर दिया है। यह प्रोग्राम स्टूडेंट्स के बीच खासा पॉपुलर है क्योंकि इसके जरिए भारतीय स्टूडेंट्स को जल्द से जल्द स्टडी परमिट मिल जाता है। भारत के अलावा 13 देशों के स्टूडेंट्स इसके जरिए आसानी से मिलने वाले स्टूडेंट परमिट के लिए अप्लाई करते थे, लेकिन अब उन सभी स्टूडेंट्स को कनाडा के रेगुलर स्टूडेंट परमिट सिस्टम के जरिए अप्लाई करना होगा। 2. NEET UG के लिए मिलेंगे 4 अटेंप्ट
जल्द ही NEET UG एग्जाम के लिए मौके कम हो सकते हैं। दरअसल, पेपर लीक के बाद इसरो के पूर्व प्रमुख के राधाकृष्णन की अगुवाई में एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई थी। कमेटी ने केंद्र सरकार को अपनी सिफारिशें सौंपी थी। इनमें एग्जाम देने के मौकों को लेकर भी एक सिफारिश थी। मौजूदा एग्जाम सिस्टम के मुताबिक कोई कैंडिडेट्स कितनी भी बार NEET UG एग्जाम दे सकता है लेकिन इन सिफारिशों के बाद एग्जाम देने के अनगिनत मौकों को खत्म किया जा सकता है। हो सकता है स्टूडेंट्स को NEET UG एग्जाम देने के लिए मैक्सिमम 4 मौके ही मिलें। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *