Friday, July 18, 2025
Latest:
Jobs

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:बिहार में 12वीं पास की 4,361 भर्ती; राजस्थान SSB में 1,100 वैकेंसी; NCERT की किताब से हैदर अली, टीपू सुल्‍तान हटे

Share News

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात बिहार में ड्राइवर कॉन्स्टेबल की 4,361 पदों पर भर्ती की और राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड, जयपुर में एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 1100 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 और अग्नि-1 के सफल परीक्षण की और टॉप स्टोरी में जानकारी NCERT की 8वीं की किताब से मैसूर के शासक हैदर अली और टीपू सुल्‍तान को हटाने की। करेंट अफेयर्स 1. बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 और अग्नि-1 का सफल परीक्षण 17 जुलाई को भारत ने परमाणु हथियार ले जा सकने वाली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 और अग्नि-1 का सफल परीक्षण किया। 2. यूलिया स्विरीडेंको यूक्रेन की नई प्रधानमंत्री बनीं 17 जुलाई को यूलिया स्विरीडेंको यूक्रेन की नई प्रधानमंत्री बनीं। टॉप जॉब्स 1. बिहार में 4361 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी केंद्रीय चयन पर्षद, बिहार यानी CSBC की ओर से ड्राइवर कॉन्स्टेबल के 4,361 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इसके मुताबिक ड्राइवर कॉन्स्टेबल की भर्ती बिहार पुलिस की विभिन्न जिलों, इकाइयों और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में की जाएगी। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई, 2025 से शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : शारीरिक योग्यता : लंबाई : सीना : सैलरी : एज लिमिट : 2. राजस्थान SSB ने एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 1,100 पदों पर भर्ती निकाली राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड, जयपुर ने एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 1100 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. NCERT ने 8वीं की किताब से मैसूर के शासक हैदर अली और टीपू सुल्‍तान को हटाया NCERT कक्षा 8वीं की किताब से मैसूर के शासक हैदर अली और टीपू सुल्‍तान को हटा दिया गया है। पिछली किताबों में मैसूर के शासकों पर चैप्‍टर्स थे, जो अब हटा दिए गए हैं। इसके अलावा पिछली किताब में 1757 के प्‍लासी युद्ध के टॉपिक में बताया गया था कि सिराजुद्दौला के कमांडर मीर जाफर ने अंग्रेजों के खिलाफ हथ‍ियार डाल दिए थे, जबकि नई किताब में लिखा है कि मीर जाफर की गद्दारी की वजह से अंग्रेज जीते। भारत में मीर जफर को गद्दार का पर्याय माना जाता है।
नई किताब में सिख-मराठा राजाओं पर चैप्‍टर्स डेढ़ पेज से बढ़ाकर 22 पेज कर दिए गए हैं, जबकि मुगल शासन के चैप्‍टर्स की नई व्‍याख्‍या भी जोड़ी गई है। 2. UP स्कॉलरशिप 2025-26 के एप्लिकेशन शुरू हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए UP स्कॉलरशिप 2025-26 के आवेदन शुरू कर दिए हैं। ये स्कॉलरशिप स्कीम सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स से लिए है। इसके तहत प्री-मैट्रिक यानी 9वीं कक्षा से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट्स तक के स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाकर एप्लिकेशन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 30 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं, 18 से 21 नवंबर तक फॉर्म करेक्शन का टाइम मिलेगा। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करते समय आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पिछली क्लास के मार्कशीट, पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, डिजिटल सिग्नेचर और आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जानकारी रखनी होगी ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें… ————————— सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *