Friday, July 18, 2025
Latest:
Jobs

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:बिहार में 11,389 पदों पर भर्ती, गुजरात में पटवारी के 2300 पदों का नोटिफिकेशन जारी; कोटा में NEET स्टूडेंट का सुसाइड

Share News

नमस्कार आज टॉप जॉब्स में बात बिहार में स्टाफ नर्स के 11 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती शुरू होने की और गुजरात में पटवारी का नोटिफिकेशन जारी होने की। करेंट अफेयर्स में बात DRDO के एक्टिव कूल्ड स्क्रैमजेट सब-स्केल कंबस्टर के ग्राउंड टेस्ट और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 5-9 मई तक शिमला पहुंचने की। टॉप स्टोरी में बात कोटा में NEET एस्पिरेंट के सुसाइड की। करेंट अफेयर्स 1. DRDO ने स्क्रैमजेट इंजन की सक्सेसफुल टेस्टिंग की DRDO ने शुक्रवार 25 अप्रैल को हाइपरसोनिक वेपन टेक्नोलॉजी में बड़ा मुकाम हासिल किया। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट लैबोरेटरी (DRDL) हैदराबाद ने 1,000 सेकेंड से ज्यादा समय तक एक्टिव कूल्ड स्क्रैमजेट सब-स्केल कंबस्टर का ग्राउंड टेस्ट किया। यह टेस्ट DRDO के स्टेट ऑफ आर्ट एडवांस सेंटर (स्क्रैमजेट कनेक्ट टेस्ट फैसिलिटी) में किया गया। ये एक एयर ब्रीदिंग इंजन है। इसका यूज हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइलों में किया जाता है। एयर ब्रीदिंग इंजन का मतलब है कि इसमें साधारण हवा भरी जा रही है। इससे पहले जनवरी 2025 में भी इसी इंजन का 120 सेकेंड का सफल टेस्ट हुआ था। 2. द्रौपदी मुर्मू 5-9 मई तक शिमला जाएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 5-9 मई तक के लिए शिमला पहुंचेंगी। इस मीटिंग में राष्ट्रपति सचिवालय, गृह मंत्रालय, प्रदेश सरकार के आला अधिकारी भी शामिल होंगे। IIT मंडी अपने शैक्षणिक, अनुसंधान और नवाचार में 15 वर्षों की उत्कृष्ट यात्रा पूरी करने पर भव्य आयोजन करने जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। इस आयोजन की थीम उपलब्धियों के 15 वर्ष-सीएफए 2025 रखी गई है। 6 मई को शिमला स्थित सेना प्रशिक्षण कमान आरट्रैक में रखे गए कार्यक्रम में राष्ट्रपति शामिल होंगी। 7 मई को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मंडी और 8 मई को अटल टनल रोहतांग जाएंगी। द्रौपदी मुर्मू रिट्रीट की ऐतिहासिक धरोहर में ठहरेंगी। मुर्मू के साथ उनका परिवार भी शिमला आएगा। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1.बिहार में स्टाफ नर्स के 11,389 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने स्टाफ नर्स के 11,389 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : 34,800 रुपए प्रतिमाह फीस : 2.गुजरात में पटवारी के 2,300 पदों पर भर्ती शुरू गुजरात में राजस्व तलाटी (क्लास-3) के पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gsssb.gujarat.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : जारी नहीं एज लिमिट : जारी नहीं सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : 19,950 रुपए प्रतिमाह अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1.15वे रोजगार मेले में पीएम मोदी कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए 15वे रोजगार मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। उन्होंने केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में 51,000 से ज्यादा युवाओं को जॉब लेटर बांटें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा- यह युवाओं के लिए अवसरों का समय है। सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठा रही है कि देश में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ते रहें। रोजगार मेले का आयोजन देश भर में 47 जगहों पर किया गया। 2.कोटा में एग्जाम से पहले NEET एस्पिरेंट ने सुसाइड किया कोटा में पढ़ाई कर रहे NEET एस्पिरेंट रोशन ने गुरुवार 24 अप्रैल को सुसाइड कर लिया। NEET की परीक्षा 4 मई को होने वाली है और ये सुसाइड उसके ठीक एक हफ्ते पहले हुआ है। रोशन के पेरेंट्स के मुताबिक 22 अप्रैल को वे रोशन को घर ले जाने आए थे तो उसने घर जाने से मना कर दिया था और कहा था कि वो इस साल NEET नहीं देगा। रोशन के पिता बढ़ई हैं और रोशन पिछले तीन साल से NEET की तैयारी कर रहा था। उसके पेरेंट्स का कहना है उसके कोचिंग टेस्ट में 550-600 तक नंबर आते थे। पता नहीं उसने फिर ऐसा क्यों किया। जनवरी 2025 से ये कोटा में 12वां सुसाइड है। रोशन की मौत किसी जहरीला पदार्थ खाने से हुई है और उसकी बॉडी ट्रैक पर मिली। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *