जॉब एजुकेशन बुलेटिन:पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में 802 पदों पर भर्ती, महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में ग्रेजुएट्स के लिए मौका
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में निकली वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे भारत और रूस के बीच हुए डिफेंस समझौते के बारे में और टॉप स्टोरी में बात करेंगे उत्तर-प्रदेश में चल रहे स्टूडेंट प्रोटेस्ट की। करेंट अफेयर्स 1. भारत-रूस के बीच पांत्सिर एयर डिफेंस सिस्टम के लिए समझौता हुआ
11 नवंबर को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम को और मजबूत बनाने के लिए भारत और रूस के बीच एयर डिफेंस सिस्टम को लेकर एक अहम समझौता हुआ है। भारत सरकार ने रूस से एडवांस पांत्सिर एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने का निर्णय लिया है। इस समझौते के तहत रूस और भारत पांत्सिर वैरिएंट के एयर डिफेंस सिस्टम की मैन्युफैक्चरिंग, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और जॉइंट डेवलपमेंट करेंगे। 2. मॉरीशस चुनाव में डॉ. नवीन रामगुलाम की लेबर पार्टी जीती
11 नवंबर को मॉरीशस में हुए संसदीय चुनावों में डॉ. नवीन रामगुलाम की लेबर पार्टी ने जीत हासिल की है। 10 नवंबर को मॉरीशस में संसदीय चुनाव के लिए मतदान हुआ था। वहीं, मौजूदा प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ की पार्टी सोशलिस्ट मूवमेंट को एक सीट भी नहीं मिल पाई है। मॉरीशस की संसद में 70 सीटे हैं, लेकिन सिर्फ 62 सीटों पर चुनाव होते हैं। संसद की 62 सीटों के लिए 68 पार्टियों और 5 राजनीतिक गठबंधनों ने इस चुनाव में भाग लिया। इस बार के चुनाव में रामगुलाम की लेबर पार्टी के ‘एलायंस डु चेंजमेंट’ गठबंधन को 62 सीटों पर जीत हासिल हुई है। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में 802 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ट्रेनी इंजीनियर पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी 12 नवंबर थी। इसे बढ़ाकर 19 नवंबर कर दिया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट webapps.powergrid.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सिलेक्शन प्रोसेस : आयु सीमा : 2. महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में भर्ती के लिए 23 नवंबर तक करें अप्लाई
महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (MSC Bank) ने ट्रेनी ऑफिसर की वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 8 नवंबर तय की गई थी। अब इसे बढ़ाकर 23 नवंबर कर दिया गया है। उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट mscbank.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : ट्रेनी जूनियर ऑफिसर : ट्रेनी एसोसिएट्स : ग्रेजुएशन के साथ टाइपिंग आनी चाहिए। वैकेंसी डिटेल्स : ट्रेनी जूनियर ऑफिसर : 25 ट्रेनी एसोसिएट्स : 50 कुल पदों की संख्या : 75 आयु सीमा : ट्रेनी एसोसिएट्स : ट्रेनी जूनियर ऑफिसर : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. SATHEE पर JEE मेन्स का 45 दिन का क्रैश कोर्स
JEE मेन्स 2025 के एस्पिरेंट्स के लिए आज यानी 11 नवंबर से SATHEE पोर्टल पर फ्री क्रैश कोर्स शुरू हो रहा है। ये क्रैश कोर्स 45 दिन का होगा। इसमें पहले तैयारी कर चुके स्टूडेंट्स का जरूरी टॉपिक्स पर लाइव सेशन होगा। एस्पिरेंट्स को हर दिन प्रैक्टिस क्वेश्चन्स और मॉक टेस्ट दिए जाएंगे। इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर एक AI पावर्ड एनालिसिस सिस्टम स्टूडेंट्स को पर्सनलाइज्ड फीडबैक देने का भी काम करेगा। SATHEE एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। जो स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए रिसोर्सेज और स्टडी प्लान प्रोवाइड कराता है। ये IIT कानपुर और मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन का इनिशिएटिव है। 2. UPPSC, RO-ARO एग्जाम्स को लेकर प्रयागराज में प्रदर्शन
UPPSC 2024 और RO-ARO 2023 की परीक्षा एक से ज्यादा शिफ्ट में कराने और नॉर्मेलाइजेशन लागू करने को लेकर अभ्यर्थी प्रयागराज में प्रोटेस्ट कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि एग्जाम एक शिफ्ट में हो और नॉर्मेलाइजेशन के बजाए पुरानी मेरिट लिस्ट के तहत सिलेक्शन किया जाए। इस पर आयोग का कहना है कि हमने सरकार की गाइडलाइंस और एक्सपर्ट्स की सिफारिश के आधार पर पर्सेंटाइल मेथड लागू किया है। एग्जाम एक शिफ्ट में कराना इसलिए संभव नहीं है क्योंकि अब सिर्फ सरकारी और एडेड संस्थानों को ही एग्जाम सेंटर बनाया जा सकता है। आयोग के सचिव अशोक कुमार ने दैनिक भास्कर को बताया कि हमने राज्य के सभी 75 जिलों में सर्वे किया। जिनमें से सिर्फ 41 जिलों में मानक के अनुसार एग्जाम सेंटर्स मिले हैं।
हालांकि छात्रों का विरोध जारी है। आयोग का कहना है कि हम छात्रों की मांगों को सुनने के लिए तैयार हैं। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…