Wednesday, July 23, 2025
Latest:
Jobs

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन में 995 भर्ती; NTPC में 150 वैकेंसी; UPSC CDS-II की मेरिट लिस्ट जारी

Share News

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन यानी NMDC में 995 पदों पर भर्ती और NTPC में इंजीनियर्स के लिए 150 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की और टॉप स्टोरी में जानकारी UPSC CDS – II के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट की। करेंट अफेयर्स 1. पीएम मोदी ने नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की
24 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की। 2. शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान बने 24 मई को BCCI ने मुंबई में हुई मीटिंग में भारतीय टेस्ट टीम के कैप्टन और वाइस कैप्टन का ऐलान किया। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन में 994 पदों पर भर्ती नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन यानी NMDC ने 995 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार nmdc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : बीएससी की डिग्री, डिप्लोमा, आईटीआई पास एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : फीस : स्टाइपेंड : सैलरी : 2. NTPC में 150 पदों पर भर्ती नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) में 150 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन (CI) में बीई, बीटेक की डिग्री एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. स्टूडेंट्स सुसाइड केस में सुप्रीम कोर्ट की राजस्थान सरकार को फटकार आज 23 मई को स्टूडेंट्स सुसाइड मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान कोटा में हो रहे स्टूडेंट्स सुसाइड के मामलों को भी गंभीर बताया और राजस्थान सरकार को फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने कहा, ‘कोटा में इस साल अब तक 14 स्टूडेंट्स सुसाइड कर चुके हैं। आप एक राज्य के तौर पर इसे लेकर क्या कर रहे हैं? स्टूडेंट्स कोटा में ही क्यों आत्महत्या कर रहे हैं? एक राज्य के तौर पर क्या आपने इस पर कोई विचार नहीं किया।’ सुप्रीम कोर्ट ने ये टिप्पणी कोटा में छात्रा का शव मिलने और IIT खड़गपुर के छात्र के सुसाइड मामले की सुनवाई के दौरान की। कोर्ट ने राजस्थान सरकार से इस मामले में जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 14 जुलाई को होगी। 2. UPSC CDS-II की मेरिट लिस्ट जारी 23 मई को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा (CDS) – II के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की। इस बार इंडियन मिलिट्री एकेडमी, इंडियन नेवल एकेडमी और एयरफोर्स एकेडमी के लिए 574 कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में क्वालिफाई किया है। कुल क्वालिफाइड 574 कैंडिडेट्स में 510 पुरुष और 64 महिलाएं शामिल हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की ट्रेनिंग चेन्नई के ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) में होगी। 3. मैटर्निटी लीव लेना महिलाओं का अधिकार 23 मई को सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में फैसला सुनाते हुए कहा कि ‘मैटर्निटी लीव’ यानी मातृत्व अवकाश लेना महिलाओं का अधिकार है और मातृत्व का अभिन्न हिस्सा है। इसके साथ ही, कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट के उस फैसले को रद्द कर दिया, जिसमें एक सरकारी टीचर को तीसरे बच्चे के जन्म पर मैटर्निटी लीव देने से मना कर दिया गया था। जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की। बेंच ने कहा कि मैटर्निटी लीव का मकसद महिलाओं को सामाजिक न्याय दिलाना है। कोर्ट ने कहा मैटर्निटी लीव से महिला न सिर्फ अपना गुजारा कर पाती है, बल्कि अपनी खोई हुई ताकत को भी वापस पा सकती है। कोर्ट ने संविधान के आर्टिकल 21 के व्यापक दायरे पर जोर दिया, जो जीवन के अधिकार की गारंटी देता है। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें.. ————— सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *