Monday, March 10, 2025
Latest:
Jobs

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:जम्मू-कश्मीर पुलिस में इंस्पेक्टर की भर्ती, CBSE की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू

Share News

नमस्कार, आज टॉप जॉब्‍स में बात जम्मू-कश्मीर पुलिस और EIL में निकली वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे PM को मिले शांति पुरस्कार के बारे में और टॉप स्टोरी में बात CAT 2024 एग्जाम और सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए CBSE बोर्ड की स्कॉलरशिप की। करेंट अफेयर्स 1. पीएम मोदी को अमेरिका में ‘विश्व शांति पुरस्कार’ मिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 22 नवंबर को उनकी अनुपस्थिति में अमेरिका में विश्व शांति पुरस्कार मिला। उन्हें वाशिंगटन ऐडवेंटिस्ट यूनिवर्सिटी और एसोसिएशन ऑफ इंडियन अमेरिकन माइनॉरिटीज (AIAM) ने मिलकर ‘डॉ. मार्टिन लूथर किंग जूनियर विश्व शांति पुरस्कार’ से सम्मानित किया है। प्रधानमंत्री मोदी को यह पुरस्कार समाज में शांति के लिए उनकी कोशिशों और अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए दिया गया है। 2. जोमैटो BSE सेंसेक्स में शामिल होगा ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो को 23 दिसंबर को BSE सेंसेक्स के स्टॉक्स में शामिल किया जाएगा। जोमैटो सेंसेक्स के 30 शेयरों में JSW स्टील की जगह लेगी। जोमैटो का IPO जुलाई 2021 में आया था। स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद से स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 76 रुपए के इश्यू प्राइस पर जोमैटो का IPO आया था और शुक्रवार 22 नवंबर 2024 को स्टॉक 264.20 रुपए पर क्लोज हुआ। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. जम्मू-कश्मीर में इंस्पेक्टर के 669 पदों पर निकली भर्ती जम्मू-कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (जम्मू-कश्मीरJKSSB) ने एसआई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 दिसंबर, 2024 से शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।​​​​​​​ योग्यता : फीस : आयु सीमा : 2. इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड में बीई, बीटेक पास के लिए भर्ती इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड ने 50 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट engineersindia.com या रिक्रूटमेंट पोर्टल recruitment.eil.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।​​​​​​​ आयु सीमा : पद के अनुसार अधिकतम 28 वर्ष/32 वर्ष/36 वर्ष/40 वर्ष होनी चाहिए। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में बी.ई/बीटेक/बीएससी/बी.आर्क आदि की डिग्री होनी चाहिए। अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. CAT 2024 का एग्जाम कल कल यानी 24 नवंबर को CAT 2024 का एग्जाम है। 2 घंटे का ये एग्जाम तीन शिफ्टों में होगा। इस साल ये एग्जाम IIM कोलकाता आयोजित कर रहा है, iimcat.ac.in पर इसके एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं। एग्जाम देने जा रहे कैंडिडेट्स अपने साथ एडमिट कार्ड का प्रिंट आऊट, पासपोर्ट साइज फोटो और एक ओरिजिनल ID प्रूफ लेकर जाना न भूलें। वहीं, मोबाइल फोन, ब्लूटुथ डिवाइस, घड़ी, मेटल की ज्वेलरी, बड़े बटन वाले कपड़े और मोटे सोल वाले जूते एग्जाम हॉल में अलाउड नहीं है। पेन और स्क्रिबल पैड कैंडिडेट्स को एग्जामिनेशन सेंटर पर दिया जाएगा। 2. CBSE की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE की ‘सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना’ के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू हो गया है। ये योजना उन छात्राओं के लिए है जिन्होंने 2024 में CBSE से 10वीं पास की है और वर्तमान में 11वीं में पढ़ रही हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 23 दिसंबर है। इस स्कॉलरशिप के तहत सिलेक्ट होने वाली छात्राओं को प्रति माह ₹500 की वित्तीय मदद मिलेगी। इसमें अप्लाई करने के लिए छात्रा इकलौती संतान होनी चाहिए और CBSE कक्षा 10वीं में कम से कम 60% अंक प्राप्त होना चाहिए। इसी के साथ छात्रा CBSE बोर्ड के किसी स्कूल में 11वीं या 12वीं में पढ़ाई कर रही हो। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *