जॉब एजुकेशन बुलेटिन:छत्तीसगढ़ में SI समेत अन्य के 341 पदों पर भर्ती; NICL में ग्रेजुएट्स के लिए 500 वैकेंसी
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात छत्तीसगढ़ में SI और NICL में असिस्टेंट की भर्तियों की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे 55वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कब और कहां होगा। और टॉप स्टोरी में बताएंगे किस तरह बोर्ड एग्जाम में फेल होने पर भी अगली क्लास में जा सकेंगे। करेंट अफेयर्स 1. 55वां IFFI गोवा में आयोजित किया जाएगा
55वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया यानी IFFI 2024, इस साल 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 23 अक्टूबर को इसकी घोषणा की। ‘कंट्री ऑफ फोकस’ सेगमेंट IFFI का की-फीचर है, जिसमें किसी देश की बेस्ट कंटेम्परी फिल्में दिखाई जाती हैं। इस साल IFFI में क्रिटिक्स के जरिए सिलेक्ट की गई 7 ऑस्ट्रेलियाई फिल्मों को दिखाया जाएगा, जिसमें ड्रामा, पॉवरफुल डॉक्यूमेंट्रीज, थ्रिलर और हल्की-फुल्की कॉमेडी जैसी विभिन्न शैलियों का मिश्रण होगा। 2. पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति डॉ. मसूद पजशकियान से मुलाकात की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 अक्टूबर की शाम को रूस के कजान में ईरान के राष्ट्रपति डॉ. मसूद पजशकियान से मुलाकात की। प्रधानमंत्री 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस की यात्रा पर हैं। ब्रिक्स से इतर वे ईरान के राष्ट्रपति से मिले। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच चाबहार पोर्ट और इंटरनेशनल नॉर्थ साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर (INSTC) को लेकर बात हुई। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में 500 पदों पर निकली भर्ती
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड यानी एनआईसीएल (NICL) में 500 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए फेज I परीक्षा 30 नवंबर 2024 और फेज 2 परीक्षा 28 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आयु सीमा : 2. छत्तीसगढ़ में SI सहित 341 पदों पर निकली भर्ती
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के 341 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना चाहिए। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : शारीरिक योग्यता : आयु सीमा : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. महाराष्ट्र बोर्ड का फैसला; 10वीं में मैथ्स-साइंस में फेल भी 11वीं में जाएंगे
महाराष्ट्र में साइंस और मैथ्स में फेल होने पर भी स्टूडेंट्स को 10वीं से 11वीं में प्रमोट किया जाएगा। ये अपडेट महाराष्ट्र सरकार ने स्टेट करिकुलम फ्रेमवर्क फॉर स्कूल एजुकेशन यानी SCF-SE में किया है। नई पॉलिसी के अनुसार, 10वीं के स्टूडेंट्स अगर साइंस और मेथ्स सब्जेक्ट्स में फेल होते हैं तो भी उन्हें 11वीं में भेजा जाएगा। इसकी शर्त सिर्फ इतनी होगी कि इन सब्जेक्ट्स में 20 मार्क्स मिनिमम होने चाहिए। 2. IIT दिल्ली में मेडिकल वालों के लिए मास्टर्स कोर्स
IIT दिल्ली ने मेडिकल के स्टूडेंट्स के लिए नया मास्टर्स कोर्स शुरू किया है। IIT दिल्ली के सेंटर फॉर बायोमेडिकल इंजीनियरिंग यानी CBME में जनवरी 2025 से ‘हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी’ में एक नया मास्टर ऑफ साइंस (रिसर्च) प्रोग्राम शुरू हो रहा है। इसका मकसद मेडिकल और इंजीनियरिंग के बीच की दूरी को कम करना है। ये कोर्स उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो मेडिकल की फील्ड में टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए काम करना चाहते हैं। 3. CJI ने पूछा- क्या मदरसे के पढ़े बच्चे NEET दे सकते हैं?
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने UP मदरसा एक्ट को असंवैधानिक घोषित किया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में इससे जुड़ी कई याचिकाएं दायर की गई। इसी मामले की सुनवाई के दौरान CJI DY चंद्रचूड़ ने पूछा कि क्या मदरसे से पढ़ा हुआ स्टूडेंट NEET एग्जाम दे सकता है? इस पर UP सरकार के वकील ने कहा कि दरअसल इसके लिए स्टूडेंट को फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से 12वीं पास होना चाहिए। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…