जॉब एजुकेशन बुलेटिन:ग्रेजुएट्स के लिए RITES, CISF में भर्ती; UGC NET 2024 का फॉर्म भरने की कल लास्ट डेट
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात RITES और UPSC CISF में निकली वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के बारे में और टॉप स्टोरी में बात CLAT 2025 रिजल्ट और UGC NET 2024 की लास्ट डेट की। करेंट अफेयर्स 1. पीएम मोदी ने जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 9 दिसंबर को जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ का उद्घाटन किया। ये समिट 3 दिनों तक चलेगा और इसमें 32 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम के दूसरे दिन ‘प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव’ होगा, जबकि अंतिम दिन ‘MSME कॉन्क्लेव’ की मेजबानी की जाएगी। समिट से पहले ही राजस्थान सरकार विभिन्न कंपनियों से 35 लाख करोड़ रुपए का MOU साइन कर चुकी है। 2. केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम के चौथे संस्करण का शुभारंभ किया इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने 9 दिसंबर को नई दिल्ली में इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (IIGF) के चौथे संस्करण का शुभारंभ किया। ये कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. RITES में अप्रेंटिस के 223 पदों पर निकली भर्ती राइट्स लिमिटेड ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस सहित 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार राइट्स की ऑफिशियल वेबसाइट rites.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। यह अप्रेंटिसशिप एक साल के लिए होगी। इसे एक्सटेंड नहीं किया जाएगा। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : ग्रेजुएट अप्रेंटिस : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री (BE/B.Tech/B.Arch) या गैर-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (BA/BBA/B.Com/B.Sc/BCA) होना चाहिए। डिप्लोमा अप्रेंटिस : तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा। ट्रेड अप्रेंटिस : आईटीआई सर्टिफिकेट। एज लिमिट : जारी नहीं 2. UPSC ने CISF में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर निकाली भर्ती संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी (UPSC) ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ (CISF) में असिस्टेंट कमांडेंट (कार्यकारी) के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। इस भर्ती के लिए यूपीएससी 9 मार्च 2025 को परीक्षा का आयोजन करेगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सामान्य कैटेगरी के 25 पद, अनुसूचित जाति के लिए 4 और अनुसूचित जनजाति के 2 पद शामिल हैं। सिलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को सीआईएसएफ के ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग लेनी होगी और दो साल के प्रोबेशन पीरियड में रहना होगा। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री। शारीरिक योग्यता : एज लिमिट : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. किसान ने अनजान छात्रों की मदद की, DSP ने सोशल मीडिया पोस्ट किया मध्य-प्रदेश के ग्वालियर DSP संतोष पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट की जो इन दिनों खूब वायरल हो रही है। DSP संतोष पटेल ग्वालियर के ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें दो नौजवान पैदल जाते हुए दिखे तो रोककर बात करने लगे। दरअसल, इन छात्रों का एग्जाम सेंटर एक सुदूर इलाके में था। जहां रहने-खाने के लिए दूर-दूर तक कोई व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में सेंटर के पास में ही रहने वाले एक किसान नाथूराम पाल ने छात्रों के लिए अपने घर के दरवाजे खोल दिए। नाथूराम ने अपने मवेशियों को बाहर खेतों में बांध दिया और उनकी जगह छात्रों के ठहरने की व्यवस्था की। इसके अलावा किसान ने उन सभी को खाना भी खिलाया। 2. मनीष सिसोदिया की जगह अवध ओझा को पटपड़गंज का टिकट आम आदमी पार्टी ने UPSC टीचर अवध ओझा को दिल्ली की पटपड़गंज सीट से विधानसभा चुनावों के लिए टिकट दिया है। अवध ओझा ने 2 दिसंबर को ही पार्टी जॉइन की थी। इससे पहले इस सीट पर पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ते थे। जिन्हें इस बार जंगपुरा से चुनावी मैदान में उतारा गया है। 3. UGC NET 2024 का फॉर्म भरने की कल लास्ट डेट UGC NET 2024 के लिए अप्लाई करने के लिए कल यानी 10 दिसंबर लास्ट डेट है। कैंडिडेट्स इसके लिए ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 11 दिसंबर तक इसकी फीस जमा कर सकते हैं। 4. CLAT 2025 का रिजल्ट जारी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी CLAT 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है। कैंडिडेट्स consortiumofnlus.ac.in पर अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। इसके एग्जाम 1 दिसंबर को हुआ था। एग्जाम क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स को देश के टॉप लॉ कॉलेजों में पढ़ने का मौका मिलेगा। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…