जॉब एजुकेशन बुलेटिन:ओ आयोग! सुधर जाना, प्रयागराज में मीम्स से विरोध जता रहे स्टूडेंट्स; ONGC में 2236 पदों पर भर्ती
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात ONGC और GAIL में निकली वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे सुप्रीम कोर्ट के एक अहम फैसले के बारे में और टॉप स्टोरी में बात करेंगे उत्तर-प्रदेश में चल रहे स्टूडेंट प्रोटेस्ट के तीसरे दिन की। करेंट अफेयर्स 1. बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने 15 निर्देश दिए
13 नवंबर को बुलडोजर एक्शन पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 15 गाइडलाइन जारी कीं। कोर्ट ने कहा कि अगर घर गिराने का फैसला ले लिया गया है तो 15 दिन का समय दिया जाए। घर गिराने की कार्रवाई की वीडियोग्राफी जरूरी है। अगर कोई अफसर गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो वो अपने खर्च पर दोबारा प्रॉपर्टी का निर्माण कराएगा और मुआवजा भी देगा। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने बुलडोजर एक्शन पर फैसला सुनाया। 2. ब्रिटिश राइटर सामंथा हार्वे ने ‘ऑर्बिटल’ के लिए बुकर प्राइज फॉर फिक्शन जीता
12 नवंबर को ब्रिटिश राइटर सामंथा हार्वे ने ‘ऑर्बिटल’ के लिए बुकर प्राइज फॉर फिक्शन जीता। ऑर्बिटल, एक छोटा लेकिन अद्भुत नॉवेल है, जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर आधारित है। ये यूके में सबसे अधिक बिकने वाली किताब है। सामंथा हार्वे 2019 के बाद यह पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला हैं। यह नॉवेल 6 अंतरिक्ष यात्रियों के बारे में है जो पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे हैं। ये सभी एक-दूसरे की संगति में फंसे रहते हुए 16 सूर्योदय और 16 सूर्यास्त के चक्र से गुजरते हैं और पृथ्वी की सुंदरता से मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. ONGC में 2236 पदों पर भर्ती के लिए 20 नवंबर तक करें अप्लाई
ऑयल और नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) की ओर से अप्रेंटिसशिप के 2,236 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट को 20 नवंबर 2024 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। उम्मीदवार ONGC की ऑफिशियल वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा : 18 – 24 वर्ष एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में 10वीं, 12वीं, ITI पास या संबंधित स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। स्टाइपेंड : 2. गेल इंडिया में 261 पदों पर निकली भर्ती
गेल इंडिया लिमिटेड (Gail India Limited) ने सीनियर इंजीनियर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gailonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री, सीए, आईसीडब्ल्यूए, वर्क एक्सपीरियंस आयु सीमा : 28-45 वर्ष फीस : सैलरी : 60,000 – 1,80,000 रुपए प्रतिमाह। अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. UP में छात्रों के प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी
उत्तर-प्रदेश में छात्रों के प्रदर्शन का आज तीसरा दिन है। छात्र लगातार UPPCS और RO ARO के एग्जाम्स को एक शिफ्ट में कराने और नॉर्मलाइजेशन हटाने की मांग कर रहे हैं। रात सड़कों पर बिताने के बाद छात्रों ने आज दिन की शुरुआत राष्ट्र गान जन-गन-मन से की। इस बीच छात्र इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए बड़े ही अनोखे तरीके अपना रहे हैं। स्त्री फिल्म की तर्ज पर एक छात्र साड़ी पहनकर, हाथ में मोमबत्ती लेकर प्रदर्शन करता हुआ दिखा। वहीं एक लड़की हाईवे पर खड़ी होकर मीम्स के अंदाज में नॉर्मलाइजेशन हटाने की मांग करने लगी। कई छात्रों ने ‘ना बटेंगे, ना हटेंगे, जुड़ेंगे और जीतेंगे’ का नारा लगाया, तो वहीं कुछ छात्र रेट लिस्ट लेकर प्रदर्शन लेकर पहुंचे। एक छात्र ने तो पोस्टर बनाकर सवाल ही उठा दिया कि देश चांद पर तो पहुंच गया है, लेकिन एग्जाम एक शिफ्ट में नहीं करा पा रहा। इस बीच उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी UPPSC चेयरमैन संजय श्रीनेत के सामने न आने की वजह छात्रों में गुस्सा है। छात्र उनके खिलाफ कभी नारे लगा रहे हैं तो कभी उनकी गुमशुदगी के पोस्टर हवा में लहरा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि चेयरमैन आखिर कहां गायब हैं और क्यों वो छात्रों के बीच आकर उनकी बात नहीं सुन सकते? 2. दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन का शेड्यूल जारी
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अकेडमिक ईयर 2024-25 के लिए नर्सरी क्लास का एडमिशन शेड्यूल जारी हो गया है। एडमिशन प्रोसेस 28 नवंबर को शुरू हो जाएगा। इसके लिए पेरेंट्स को 25 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। 20 दिसंबर तक स्कूलों में एडमिशन फॉर्म जमा करा सकते हैं। सिलेक्टेड बच्चों की पहली लिस्ट 17 जनवरी 2025 को जारी की जाएगी। यह पूरा एडमिशन प्रोसेस 14 मार्च 2025 तक चलेगा। 3. केंद्र सरकार ने कोचिंग सेंटर्स के एडवर्टाइजमेंट के लिए गाइडलाइंस जारी की
केंद्र सरकार ने कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के गुमराह करने वाले एडवर्टाइजमेंट के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं। इसके तहत कोचिंग सेंटर्स 100 पर्सेंट सिलेक्शन और सत-प्रतिशत नौकरी का वादा नहीं कर सकेंगे। इसी के साथ कोचिंग सेंटर्स कोर्सेज, फीस, फैकल्टी, रिफंड पॉलिसी, सिलेक्शन रेट और एग्जाम रैंकिंग को लेकर झूठे दावे नहीं कर सकती। ये गाइडलाइंस सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी यानी CCPA ने ढेरों शिकायत मिलने के बाद जारी की हैं। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…