जॉब एजुकेशन बुलेटिन:ऑर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स में 10वीं पास की वैकेंसी; सेक्स वर्कर्स को लेबर राइट्स देने वाला बेल्जियम पहला देश बना
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स और इंडियन कोस्ट गॉर्ड में निकली वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे उत्तर प्रदेश के नए जिले के बारे में और टॉप स्टोरी में बात ओझा सर के AAP जॉइन करने और बेल्जियम में सेक्स वर्कर्स को लेबर राइट्स दिए जाने की। करेंट अफेयर्स 1. उत्तर प्रदेश का 76वां जिला बना महाकुंभ मेला उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 दिसंबर को प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र को नया जिला घोषित किया। इसे ‘महाकुंभ मेला जनपद’ के नाम से जाना जाएगा। यूपी में अब तक कुल 75 जिले थे, लेकिन अब 76 जिले हो गए हैं। डीएम प्रयागराज की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, 4 तहसीलों वाले इस जिले में कुल 67 गांव होंगे। 4 तहसीलों में सदर, सोरांव, फूलपुर व करछना तहसील शामिल है। अभी तक यह तहसीलें प्रयागराज जनपद में आती थीं। 2. ट्रम्प ने भारतीय मूल के काश पटेल को FBI डायरेक्टर बनाया अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 1 दिसंबर को जांच एजेंसी ‘फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन’ (FBI) के अगले डायरेक्टर के रूप में ‘कश्यप काश पटेल’ के नाम की घोषणा की। वे क्रिस्टोफर रे का स्थान लेंगे, जिन्हें 2017 में ट्रम्प ने ही नियुक्त किया था। काश पटेल 2017 में इंटेलिजेंस पर हाउस पार्लियामेंट सिलेक्ट कमेटी के सदस्य बने थे। काश पटेल के माता-पिता युगांडा के शासक ईदी अमीन के देश छोड़ने के फरमान से डरकर 1970 के दशक में भागकर कनाडा के रास्ते अमेरिका पहुंचे थे। पटेल का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स ने 723 पदों पर निकाली भर्ती आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स ने फायरमैन, ट्रेड्समैन मेट, जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट, सिविल मोटर ड्राइवर, कारपेंटर एंड ज्वाइनर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aocrecruitment.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : पद के अनुसार, 10वीं पास के साथ ड्राइविंग लाइसेंस/ 10वीं + ITI/ 12वीं, ग्रेजुएशन/ इंजीनियरिंग या मटेरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा। एज लिमिट : सैलरी : 18,000 – 92,300 रुपए प्रतिमाह 2. इंडियन कोस्ट गार्ड में 140 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी रक्षा मंत्रालय के अधीन भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने सहायक कमांडेंट (ग्रुप ‘ए’ राजपत्रित अधिकारी) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह नोटिफिकेशन 2026 बैच के लिए जारी किया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : जनरल ड्यूटी (जीडी) : टेक्निकल ब्रांच के लिए : एज लिमिट : फीस : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. UPSC कोचिंग पढ़ाने वाले ओझा सर AAP में शामिल सिर पर गमछा बांधकर UPSC की कोचिंग पढ़ाने वाले ओझा सर ने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है। पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल और सीनियर पार्टी लीडर मनीष सिसोदिया ने अवध ओझा को पार्टी में शामिल किया। ओझा सर पिछले 22 सालों से छात्रों को कोचिंग दे रहे हैं। उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स की गिनती लाखों में है। अब फरवरी 2025 में होने जा रहे दिल्ली असेंबली इलेक्शंस में ओझा सर AAP के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। 2. ICMAI CMA एडमिट कार्ड जारी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने दिसंबर 2024 कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी (CMA) एडमिट कार्ड आज 2 दिसंबर को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट icmai.in पर जारी कर दिए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है, वे अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी परीक्षा 10 दिसंबर 2024 से शुरू होगी। CMA फाइनल का पहला पेपर कॉर्पोरेट इकोनॉमिक एंड लॉ के लिए होगा। जबकि आखिरी पेपर ऑप्शनल होगा। इंटरमीडिएट सिलेबस एग्जाम बिजनेस लॉ और एथिक्स से शुरू होगा और मैनेजमेंट अकाउंटिंग के साथ खत्म होंगी। 3. बेल्जियम में सेक्स वर्कर्स को लेबर राइट्स सेक्स वर्कर्स को दूसरे प्रोफेशन्स जैसे ही हक देने वाला बेल्जियम दुनिया का पहला देश बन गया है। यहां अब सेक्स वर्कर्स को मैटर्निटी लीव, पेंशन, हेल्थ इंश्योरेंस और सिक लीव मिल सकेगी। नए कानून में वर्किंग ऑवर, पे और सेफ्टी मेजर्स भी शामिल किए गए हैं। इससे पहले साल 2022 में यहां सेक्स वर्क को कानूनी मान्यता मिली थी। हालांकि जर्मनी, ग्रीस, नीदरलैंड और तुर्की सहित कई देशों में सेक्स वर्क वैध है, लेकिन रोजगार अधिकार और उसे कॉन्ट्रैक्ट में तब्दील करने का कानून पहली बार बेल्जियम में लाया गया है। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…