जॉब एजुकेशन बुलेटिन:इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में 220 पदों पर वैकेंसी, जानें ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से भारतीय स्टूडेंट्स पर क्या असर पड़ेगा
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और एअर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में निकली वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे किसका निधन हुआ और एंटी ओपन बर्निंग अभियान के बारे में। टॉप स्टोरी में बताएंगे डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने से भारतीय स्टूडेंट्स पर क्या असर पड़ेगा। टॉप स्टोरी 1. अमेरिका में भारतीयों को वीजा मिलना मुश्किल, रोजगार के अवसर कम होंगे
डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। इससे वहां रहने वाले और पढ़ाई के लिए जाने के इच्छुक भारतीयों की जिंदगी पर असर पड़ने वाला है। दरअसल, ट्रम्प प्रवासियों पर नियंत्रण रखने की बात करते रहे हैं। इससे H1B और स्टूडेंट वीजा की प्रक्रिया में देरी हो सकती है। अपने पिछले कार्यकाल में उन्होंने H-1B के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया सख्त कर दिया था जिसके चलते इस कैटेगरी के वीजा एप्लिकेशन रद्द होने का रेश्यो बीते सालों में 4 गुना बढ़ गया। 2015 में इसकी दर 6% थी जो 2019 में बढ़कर 24% तक हो गई। ट्रम्प स्टेम सेक्टर्स यानी साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स स्ट्रीम में विदेशी छात्रों के लिए और सख्त प्रतिबंध के पक्षधर भी हैं। इससे भारतीय छात्रों के लिए अमेरिका में पढ़ाई और रोजगार के अवसर सीमित हो सकते हैं। रोजगार के मामले में भी ट्रम्प अमेरिकी लोगों को प्राथमिकता देने की बात करते हैं। इससे भारतीय पेशेवरों की सैलरी और अवसरों पर फर्क पड़ सकता है। 2. UPPSC PCS प्रीलिम्स, RO, ARO एग्जाम डेट जारी
उत्तर-प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPPSC ने PCS प्रीलिम्स, RO और ARO एग्जाम की तारीखें घोषित कर दी हैं। इसका नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी किया गया है। ये एग्जाम राज्य के 41 जिलों में आयोजित किए जाएंगे। 3. राजस्थान में SI भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग तेज
राजस्थान में युवा लगातार SI भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि इस परीक्षा में पेपर लीक समेत कई तरह की गड़बड़ियां हुई थीं। यही बात लेकर मंगलवार को दो युवक मोटरसाइकिल पर बैठकर जयपुर में विधायक आवास पर पहुंचे। उनके पीछे-पीछे वहां पुलिस पहुंच गई और उन्हें प्रदर्शन करने से पहले ही हिरासत में ले लिया गया। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें… 1. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में 220 पदों पर निकली भर्ती
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, चेन्नई ने अप्रेंटिसशिप एक्ट 1973 के तहत इंजीनियरिंग और नॉन-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सिलेक्शन प्रोसेस : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : टेक्निकल डिप्लोमा अप्रेंटिस : संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा। नॉन इंजीनियरिंग डिप्लोमा अप्रेंटिस : ग्रेजुएशन की डिग्री। आयु सीमा : अप्रेंटिसशिप नियमों के अनुसार। स्टाइपेंड : 10,500 रुपए प्रतिमाह। 2. एअर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज में 107 पदों पर निकली भर्ती
एअर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.aiasl.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू का आयोजन 11 से 14 नवंबर तक किया जाएगा। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : पद के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बीई/बीटेक, ग्रेजुएशन, एमबीए की डिग्री। आयु सीमा : फीस : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… करेंट अफेयर्स 1. बिहार कोकिला के नाम से मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन
बिहार की मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का 5 नवंबर की रात दिल्ली AIIMS में निधन हो गया। वे 72 साल की थीं। छठ पर्व पर उनके गाए गीत बेहद मशहूर हुए और इस पर्व के पहले ही दिन उन्होंने अंतिम सांस ली। आज 6 नवंबर को इंडिगो फ्लाइट से उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना लाया गया। 7 नवंबर को सुबह 8 बजे गुलबी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 2. दिल्ली सरकार ने एंटी ओपन बर्निंग अभियान शुरू किया
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने की लिए 6 नवंबर को एंटी ओपन बर्निंग अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत खुले में कचरा जलाने की घटनाओं पर निगरानी की जाएगी। साथ ही इसका उलंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए दिल्ली नगर निगम सहित विभिन्न एजेंसियों को तैनात किया गया है। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…