Friday, July 25, 2025
Latest:
Jobs

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:इंटेलिजेंस ब्‍यूरो में 4987 भर्तियां, एमपी में पैरामेडिकल की 752 वैकेंसी; NDA स्‍टूडेंट से कराए 400 उठक-बैठक, अस्‍पताल पहुंचा

Share News

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात मध्‍य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड और इंटेलिजेंस ब्‍यूरो में निकली भर्ती की। करेंट अफेयर्स में जानकारी भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की। और टॉप स्‍टोरी में बात यूपी बोर्ड के 2026 एकेडमिक शेड्यूल की। करेंट अफेयर्स 1. गृहमंत्री अमित शाह ने नई सहकारिता नीति पेश की। 24 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नई राष्ट्रीय सहकारिता नीति पेश की। 2. भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर पर दस्‍तखत हुए 24 जुलाई को पीएम मोदी और ब्रिटेन के पीएम कीर स्‍टार्मर ने भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर पर दस्‍तखत किए। टॉप जॉब्स 1. MPESB पैरामेडिकल पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी मध्‍य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड यानी MPESB ने 752 पैरामेडिकल पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 18 से 40 साल तक के संबंधित फील्‍ड में डिप्‍लोमा-डिग्री होल्‍डर्स 11 अगस्त तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 36,200 से 1,14,800 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स esb.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 2. इंटेलिजेंस ब्‍यूरो सिक्‍योरिटी असिस्‍टेंट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी इंटेलिजेंस ब्‍यूरो ने सिक्‍योरिटी असिस्‍टेंट के 4,987 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। अधिकतम 27 साल तक के 10वीं पास उम्‍मीदवार 17 अगस्त तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 21,700 से 69,100 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स mha.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. डिफेंस कोचिंग क्‍लास में टीचर ने बच्‍चे से 400 उठक-बैठक लगवाईं देहरादून की एक डिफेंस कोचिंग क्‍लास में टीचर ने बच्‍चे से 400 उठक-बैठक लगवाईं, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। मेघालय का स्‍टूडेंट देहरादून में NDA की तैयारी कर रहा था। स्‍टूडेंट के क्‍लास में बात करने पर इंस्टिट्यूट के टीचर जय सिंह नाराज हो गए और उससे 400 उठक-बैठक लगवा दीं। इसके चलते स्‍टूडेंट की तबीयत बिगड़ गई और उसे 18 दिन अस्‍पताल में रहना पड़ा। पेरेंट्स की शिकायत के बाद टीचर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। 2. यूपी बोर्ड 2025-26 एकेडमिक सेशन का शेड्यूल जारी उत्तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद ने 2025-26 एकेडमिक सेशन का शेड्यूल जारी कर दिया है। ​​​​यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं फरवरी में होंगी। प्रैक्‍टिकल एग्‍जाम 21 जनवरी से 5 फरवरी तक होंगे। प्री बोर्ड जनवरी के तीसरे हफ्ते में कराए जाएंगे। इसके अलावा, सभी क्‍लासेज के लिए सिलेबस पूरा करने की डेडलाइन जनवरी के पहले हफ्ते तक की है। पूरा कैलेंडर upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें… ————————— सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *