जॉब एजुकेशन बुलेटिन:इंटेलिजेंस ब्यूरो में 3,717 भर्ती; गुवाहाटी हाईकोर्ट में 367 वैकेंसी; UPSC सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा का शेड्यूल जारी
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात इंटेलिजेंस ब्यूरो में 3,717 पदों पर भर्ती की और गुवाहाटी हाईकोर्ट में जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के 367 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात शुभांशु शुक्ला समेत चारों एस्ट्रोनॉट्स के पृथ्वी पर लौटने की और टॉप स्टोरी में जानकारी UPSC सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा 2025 के शेड्यूल की। करेंट अफेयर्स 1. शुभांशु शुक्ला समेत चारों एस्ट्रोनॉट्स पृथ्वी पर लौटे 15 जुलाई को शुभांशु शुक्ला सहित चार एस्ट्रोनॉट 20 दिन अंतरिक्ष में रहने के बाद पृथ्वी पर लौटे। 2. विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने SCO के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया 15 जुलाई को विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने शंघाई सहयोग संगठन यानी SCO के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया। 3. लद्दाख में LG और हरियाणा-गोवा में नए राज्यपालों की नियुक्ति 14 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा और गोवा के राज्यपाल और लद्दाख के उप-राज्यपाल की नियुक्ति की। टॉप जॉब्स 1. इंटेलिजेंस ब्यूरो में 3,717 पदों पर भर्ती मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की ओर से इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के 3,717 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई से शुरू की जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री। एज लिमिट : फीस : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : 44,900 से 1,42,400 रुपए प्रतिमाह 2. AIIMS में सीनियर रेजिडेंट के 152 पदों पर भर्ती गुवाहाटी हाईकोर्ट में जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के 367 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 15 जुलाई से शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ghconline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : फीस : सैलरी : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. UPSC ने सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी 15 जुलाई को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC ने सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी किया। इसके मुताबिक मेन्स परीक्षा 22 से 31 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। प्रीलिम्स क्लियर कर चुके कैंडिडेट्स UPSC ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल का PDF देख सकते हैं। UPSC CSE प्रीलिम्स परीक्षा 25 मई को आयोजित की गई थी, जिसका रिजल्ट 11 जून को डिक्लेयर किया गया था। इसमें लगभग 14,161 स्टूडेंट्स क्वालिफाई किया था। इस साल, UPSC 979 पदों पर भर्ती के लिए सिविल सर्विस एग्जाम कंडक्ट कर रहा है। 2. इंदौर के 75 स्टूडेंट्स का NEET UG का रिजल्ट जारी 14 जुलाई को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने इंदौर के 75 स्टूडेंट्स का NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया। इन स्टूडेंट्स ने एग्जाम के दिन सेंटर पर आंधी-तूफान और अंधेरे की शिकायत करते हुए कोर्ट से रीएग्जाम कराने की मांग की थी। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने NEET UG एग्जाम दोबारा कराने वाली 75 से ज्यादा स्टूडेंट्स की याचिकाओं को खारिज कर दिया। कोर्ट ने परीक्षा कराने वाली एजेंसी NTA की रिट अपील मंजूर करते हुए अपना फैसला सुनाया। फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने अपने 23 जून के आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें इन छात्रों के लिए रीएग्जाम कराने का निर्देश दिया गया था। NTA ने 75 स्टूडेंट्स का रिजल्ट रोककर बाकी का रिजल्ट 14 जून को जारी किया था। अब संभवत: काउंसलिंग की प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू हो सकती है। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें… ————————— सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें