Sunday, December 22, 2024
Latest:
Jobs

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स के 723 पदों पर अप्लाई करने का आखिरी मौका, कोटा में इस साल 15 स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया

Share News

नमस्कार, आज टॉप जॉब्‍स में बात इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक लिमिटेड और ऑर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स में की निकाली हुई वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे अम्बेडकर स्कॉलरशिप योजना के बारे में। टॉप स्टोरी में बात कोटा में हुए सुसाइड के मामले की। करेंट अफेयर्स 1. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मदन लोकुर को ‘UN इंटनरल जस्टिस काउंसिल’ का अध्यक्ष नियुक्त किया संयुक्त राष्ट्र (UN) ने 21 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मदन बी. लोकुर को इंटनरल जस्टिस काउंसिल (IJC) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। UN एसेंबली ने संयुक्त राष्ट्र के जस्टिस सिस्टम के एडमिनिस्ट्रेशन में इंडिपेंडेंस, प्रोफेशनलिज्म और अकाउंटबिलिटी तय करने के लिए इंटनरल जस्टिस काउंसिल (IJC) की स्थापना की थी। 2. केजरीवाल ने ‘अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना’ शुरू की आम आदमी पार्टी के कन्वेनर अरविंद केजरीवाल ने 21 दिसंबर को डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना का ऐलान किया। इस योजना के तहत दिल्ली सरकार दलित परिवार के बच्चे की विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई और आने-जाने का खर्चा उठाएगी। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक लिमिटेड में भर्ती, ग्रेजुएट्स से इंजीनियर तक को मौका​​​​​​​ इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक लिमिटेड (IPPB) ने असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर और सीनियर मैनेजर (स्केल फर्स्ट , सेकेंड और थर्ड) के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 21 दिसंबर से इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।​​​​​​​ एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर और सीनियर मैनेजर : साइबर सिक्योरिटी : एज लिमिट : अधिकतम 56 वर्ष फीस : 2. आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स ने 723 पदों पर भर्ती आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स ने फायरमैन, ट्रेड्समैन मेट, जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट, सिविल मोटर ड्राइवर, कारपेंटर एंड ज्वाइनर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.aocrecruitment.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें अप्लाई करने की लास्ट डेट कल यानी 22 दिसंबर है।​​​​​​​ एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : पद के अनुसार 10वीं/ 10वीं पास के साथ ड्राइविंग लाइसेंस/ 10+ITI/12वीं, ग्रेजुएशन/ इंजीनियरिंग या मैटेरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा। एज लिमिट : सैलरी : 18000-92300 रुपए प्रतिमाह सिलेक्शन प्रोसेस : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. JEE की कोचिंग कर रहे 16 साल के छात्र ने सुसाइड किया इतना भर कहते ही निलेश सिंह की आंखें भर आती हैं। निलेश कोटा में JEE की तैयारी करने वाले 16 साल के मयंक सिंह के पिता हैं। मयंक ने शुक्रवार को हॉस्टल के कमरे में सुसाइड कर लिया था। कमरे में हैंगिंग डिवाइस लगी थी, लेकिन उसने कुंदे से फंदा बांधकर जान दे दी। मयंक वैशाली (बिहार) जिले के गांव मन्नार भीकमपुरा भटोली का रहने वाला था। 11वीं का छात्र मयंक कोटा के विज्ञान नगर इलाके के रोड नंबर 5 स्थित वेलकम प्राइम हॉस्टल में रहता था। शनिवार को उसके पिता निलेश सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्य कोटा पहुंचे थे। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर बॉडी सौंप दी। 2. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट 2025 का प्रैक्टिकल एग्जाम दो चरणों में होगा UP बोर्ड ने इंटरमीडिएट 2025 के प्रैक्टिकल एग्जाम्स का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह एग्जाम्स दो चरण में आयोजित किए जाएंगे। ​​​​​​​पहला चरण 23 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक होगा। इसमें आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपायन और बस्ती मंडलों के स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल होंगे। वहीं, दूसरा चरण 1 फरवरी 2025 से 8 फरवरी 2025 तक होगा जिसमें अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडलों में प्रैक्टिकल एग्जाम्स होंगे। 3. लंच में नॉन-वेड लाने के मामले में कोर्ट का छात्रों के हक में फैसला स्कूल के लंच-बॉक्स में नॉन-वेज लाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने छात्रों के हक में फैसला सुनाया है। दरअसल, अमरोहा के एक स्कूल प्रिंसिपल ने टिफिन में नॉन-वेज लाने के लिए तीन नाबालिग बच्चों को स्कूल से निकाल दिया था। बच्चों की मां स्कूल के खिलाफ कोर्ट पहुंची। इस पर अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अमरोहा के जिलाधिकारी को आदेश दिया है कि वो दो हफ्तों के अंदर बच्चों को CBSE बोर्ड के किसी दूसरे स्कूल में दाखिला दिलवाएं। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *