जॉब एजुकेशन बुलेटिन:असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती, बैंक ऑफ बड़ौदा में 592 पदों पर वैकेंसी
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात बैंक ऑफ बड़ौदा और हरियाणा लोक सेवा आयोग में निकली वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे इंटरनेशनल सोलर अलायंस के 7वें सत्र के बारे में और टॉप स्टोरी में बात दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले और MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर रिक्रूटमेंट एग्जाम के रिजल्ट की। करेंट अफेयर्स 1. इंटरनेशनल सोलर अलायंस (ISA) का 7वां सत्र शुरू हुआ
4 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में इंटरनेशनल सोलर अलायंस का 7वां सत्र शुरू हुआ। इस सत्र में भारत को अध्यक्ष और फ्रांस को सह-अध्यक्ष चुना गया है। इस सत्र में 120 से अधिक देश और ग्लोबल पार्टनर्स शामिल हुए। ISA उन देशों का एक अंतरराष्ट्रीय समूह है, जो कर्क रेखा और मकर रेखा के बीच स्थित है। इसका उद्देश्य सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बदलाव लाना है। 2. भारत और अल्जीरिया ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर MoU साइन किए
4 नवंबर को भारत और अल्जीरिया ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर MoU साइन किए। इस समझौते से दोनों देशों के बीच रक्षा साझेदारी और रणनीतिक हितों को बढ़ावा मिलेगा। इसका उद्देश्य द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के लिए मेक इन इंडिया के तहत टेक्नोलॉजी का आदान-प्रदान करना है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान 31 अक्टूबर से अल्जीरिया की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. बैंक ऑफ बड़ौदा में 592 पदों पर निकली भर्ती
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर, हेड, प्रोजेक्ट मैनेजर, डेटा इंजीनियर्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज, संस्थान और विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट/बीई/बीटेक/एमबीए/पीजीडीएम/पोस्ट ग्रेजुएशन/लॉ डिग्री/सीए/सीएमए/सीएफए आदि की डिग्री होनी चाहिए। फीस : आयु सीमा: 2. हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 2424 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए एक बार फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। उम्मीदवार hpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आयु सीमा : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. एम्प्लॉयर का सख्त व्यवहार सुसाइड का जिम्मेदार नहीं- दिल्ली HC दिल्ली हाईकोर्ट ने एक सुनवाई के दौरान कहा कि एम्प्लॉयर के सख्त व्यवहार को सुसाइड का जिम्मेदार नहीं माना जा सकता। जस्टिस अमित शर्मा ने कहा कि मुश्किल फैसलों से कर्मचारियों को ऑफिस में दिक्कत हो सकती है, लेकिन अगर क्रिमिनल इंटेंट नहीं है तो वो फैसला अबेटमेंट टू सुसाइड के लिए IPC के सेक्शन 306 के अंतर्गत नहीं आएगा।
ये सुनवाई 2013 के मामले में की जा रही थी। दिल्ली यूनिवर्सिटी के BR अम्बेडकर कॉलेज की एक फीमेल एम्प्लॉई ने खुद को आग लगाकर अत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में पूर्व कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. जीके अरोड़ा, सीनियर असिस्टेंट रविंद्र सिंह और कई अन्य सीनियर्स पर वर्कलोड, फिजिकल और मेंटल हैरेसमेंट और 2012 में गलत तरीके से नौकरी से हटाने के इल्जाम लगाए गए थे। मामले में कोर्ट ने पाया कि कर्मचारी को नौकरी से हटाने और उसके सुसाइड में करीब एक साल का गैप था। जिस दौरान दोनों पार्टियों के बीच कोई इंटरैक्शन नहीं हुआ। कोर्ट ने डॉ जीके अरोड़ा और रविंद्र सिंह के खिलाफ ट्रायल कोर्ट के समन को खारिज कर दिया है। 2. MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर रिक्रूटमेंट एग्जाम का रिजल्ट 30 नवंबर तक
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन यानी MPPSC ने कहा कि 8 सब्जेक्ट्स के लिए आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर रिक्रूटमेंट एग्जाम के दूसरे फेज का रिजल्ट 30 नवंबर तक जारी किया जाएगा। ये एग्जाम 4 अगस्त को आयोजित किया गया था।
एक-एक सब्जेक्ट्स के लिए अलग-अलग दिन ये रिजल्ट जारी हाेंगे। वहीं, पहले फेज के 8 विषयों के इंटरव्यू का एप्लिकेशन प्रोसेस पूरा हाेने के साथ ही MPPSC दिवाली की छुट्टियों के बाद स्क्रूटनी शुरू कर देगा। इसमें कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा। जिन कैंडिडेट्स ने डॉक्यूमेंट्स जमा नहीं किए हैं या लास्ट डेट के बाद सब्मिट किए हैं उन्हें अयोग्य घोषित किया जाएगा। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…