‘जैकी श्रॉफ से अभिनय करवा कर दिखाओ’:नसीरुद्दीन शाह ने विधु विनोद चोपड़ा को दिया था चैलेंज, खुद गुस्से में छोड़ दी थी फिल्म परिंदा
परिंदा फिल्म 1989 में रिलीज हुई थी। इसमें अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर और माधुरी दीक्षित अहम भूमिका में नजर आए थे। हाल ही में विधु विनोद चोपड़ा ने इस फिल्म के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वह इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह को लेना चाहते थे, लेकिन दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। इतना ही नहीं, फिर एक चैलेंज के कारण यह रोल जैकी श्रॉफ को मिल गया। विधु विनोद चोपड़ा ने गोवा में चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में फिल्म परिंदा से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, ‘परिंदा फिल्म में किशन के रोल के लिए मैं नसीरुद्दीन शाह को लेना चाहता था। लेकिन नसीर के एक शुभचिंतक ने इस बीच में यह कह दिया कि किशन के किरदार के साथ भी एक महिला एक्टर होनी चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं हो सकता था। इसी के चलते हम दोनों के बीच बहस हो गई थी। यह बात नसीरुद्दीन शाह को बिल्कुल अच्छी नहीं लगी और उन्होंने मुझसे कहा था कि आप मेरे शुभचिंतक से ऐसे बात नहीं कर सकते और दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। इसके बाद उन्होंने इस रोल को करने से मना कर दिया।’ विधु विनोद चोपड़ा ने कहा, ‘ये बात यहीं खत्म नहीं हुई, बल्कि नसीरुद्दीन ने मुझे चुनौती देते हुए कहा था कि अगर तुम अच्छे निर्देशक हो तो जैकी श्रॉफ से अभिनय करवा कर दिखाओ। उनकी यह बात मुझे खल गई और मैंने भी गुस्से में उनसे कह दिया कि तुम देखना, मैं कर के दिखाऊंगा। इसके बाद मैं एक्टर के घर गया और फिल्म की कहानी उन्हें सुनाई। उन्होंने हां कर दिया और फिर यह किरदार उन्होंने किया।’ विधु ने बताया कि जैकी की सबसे बड़ी परेशानी यह थी कि वह सीन करते समय सही जगह पर नहीं पहुंच पाते थे। उन्होंने बताया कि जब किसी सीन को शूट किया जाता है, तो एक्टर को एक खास जगह पर खड़ा होना होता है, ताकि कैमरा उसे सही से कैद कर सके, लेकिन जैकी को हमेशा इस बात में दिक्कत होती थी। इस समस्या को हल करने के लिए, विधु ने अपने कैमरामैन बिनोद प्रधान से कहा कि सीन को इस तरह से रोशन किया जाए कि जैकी को किसी निशान की जरूरत न पड़े।