जेलेंस्की बोले- हैरानी है, बातचीत में हमें नहीं बुलाया:ट्रम्प का जवाब- यूक्रेन ने तीन साल गंवाए, उन्हें युद्ध शुरू ही नहीं करना चाहिए था
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए सऊदी अरब में हुई रूस और अमेरिका के बातचीत पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि बैठक में हमें न बुलाया जाना हैरान करने वाला है। कोई भी डील हमसे बात किए कैसे हो सकती है। इसे लेकर ट्रम्प ने जवाब दिया कि मैं सुन रहा हूं जेलेंस्की कह रहे कि हमने बातचीत में उन्हें शामिल नहीं किया। सच तो ये है कि उनके पास बातचीत करने के लिए तीन साल का वक्त था। उससे पहले भी वे बात कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ये वक्त गंवाया। जेलेंस्की को कभी युद्ध की शुरुआत करनी ही नहीं चाहिए थी। वे बहुत आसानी से डील कर सकते थे। ट्रम्प बोले- मैं कभी ये युद्ध होने ही नहीं देता मार-ए-लागो रिसॉर्ट में पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए ट्रम्प ने कहा, मैं यूक्रेन के लिए डील कर सकता था। ऐसा होता तो उन्हें उनकी तकरीबन पूरी जमीन वापस मिल जाती और किसी की जान नहीं जाती, न तो कोई शहर तबाह होता। ट्रम्प ने कहा कि जो हुआ है मैं उससे बहुत निराश हूं। मैं तीन साल से देख रहा हूं। ये युद्ध कभी होना ही नहीं चाहिए था। मैं राष्ट्रपति होता तो ये युद्ध नहीं होने देता। इतने लोग मारे गए हैं, जितने वर्ल्ड वॉर में मारे गए थे। यूक्रेनी सांसद बोले- ट्रम्प का बयान अच्छा नहीं लगा ट्रम्प के बयान पर यूक्रेन के सांसद ओलेक्सी होंचारेंको ने कहा कि यह बयान सुनकर दुख हुआ, लेकिन इन हालात में हम अपने साथी के तौर पर अमेरिका को नहीं खो सकते हैं। हम यहां रोज मारे जा रहे हैं। चाहे कोई कुछ भी कहे हमारा मकसद सिर्फ युद्ध को रोकना और यूक्रेन की संप्रभुता बनाए रखना होना चाहिए।