Saturday, April 19, 2025
Latest:
International

जेलेंस्की बोले- पुतिन बेफिजूल मांगें करना बंद करें:रूस जंग के नुकसान की भरपाई करें; क्रीमिया को बताया यूक्रेन का अभिन्न अंग

Share News

यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने आज नॉर्वे में वीडियो कॉल के जरिए यूरोपीय यूनियन के नेताओं की एक समिट को संबोधित किया। जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर तंज करते हुए कहा कि उन्हें ऐसी फिजूल मांगें बंद कर देनी चाहिए जिससे युद्ध लंबा खिंच रहा है। उन्होंने कहा कहा कि पुतिन पहले कुछ वादा करते हैं और फिर कुछ घंटे बाद ही उसका कोई मतलब नहीं रहता। दुनिया को उन पर दबाव बनाना चाहिए। जेलेंस्की ने कहा- रूस के खिलाफ तब तक प्रतिबंध जारी रहने चाहिए जब तक वो यूक्रेन से कब्जाई जमीन से पीछे नहीं हटता और हमले से हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर देता। क्रीमिया को लेकर कहा वो यूक्रेन का अभिन्न अंग
जेलेंस्की ने एक सवाल से जवाब में क्रीमिया पर रूस के कंट्रोल को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि क्रीमिया एक यूक्रेनी आईलैंड है। कल ट्रम्प के साथ बातचीत में मैंने कहा था कि क्रीमिया यूक्रेन का अभिन्न अंग है। जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन को नाटो सदस्या देने से इनकार करके रूस एक बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि रूस ने 2014 में क्रीमिया पर हमला करके उसे अपने कंट्रोल में ले लिया था। हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी तक रूसी कब्जे को मान्यता नहीं दी है। सभी न्यूक्लियर प्लांट यूक्रेनी लोगों के
जेलेंस्की से पूछा कि क्या जोपोरीज्जिया न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट का कंट्रोल अमेरिका को देने के बारे में कोई बातचीत चल रही है। इस पर उन्होंने कहा कि सभी न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट यूक्रेनी लोगों के हैं। राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ बातचीत में इस प्लांट के कंट्रोल के बारे में सीधे तौर पर चर्चा नहीं हुई। कल जेलेंस्की और ट्रम्प के बीच 1 घंटे फोन पर बात हुई थी। बता दें पुतिन 2022 में जापोरिज्जिया को एक जनमत संग्रह के बाद रूस में शामिल कर लिया था, तब से यहां के न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट की जिम्मेदारी रूस के पास है। जेलेंस्की ने कहा कि अगर जोपोरीज्जिया प्लांट यूक्रेन का नहीं है, तो यह किसी के लिए भी काम नहीं करेगा। रूस के शहर पर यूक्रेन का ड्रोन अटैक
ट्रम्प के साथ शांति वार्ता के अगले दिन ही यूक्रेन ने रूस के एंगेल्स शहर में स्ट्रैटेजिक बॉम्बर बेस को ड्रोन से हमला किया। यहां पर रूस का टुपोलेव TU-160 न्यूक्लियर कैपेबल हैवी टैक्टिकल बमवर्षक विमान मौजूद हैं, जिन्हें व्हाइट स्वान नाम से जाना जाता है। एंगेल्स के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि लोकल लेवल पर इमरजेंसी लगा दी गई है। —————————————— यह खबर भी पढ़ें… जेलेंस्की से ट्रम्प बोले- पावर प्लांट का कंट्रोल हमें सौंपें:कहा- यह सुरक्षा के लिए जरूरी; रूस-यूक्रेन में सैनिकों की अदला-बदली यूक्रेन जंग पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से 1 घंटे बात की है। अमेरिका विदेश मंत्री और NSA ने बयान जारी कर बताया कि व्हाइट हाउस ने यूक्रेन के पावर प्लांट्स की सुरक्षा के लिए उनका कंट्रोल अमेरिका को देने का सुझाव दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *