जेलेंस्की की सिफारिश- यूलिया स्विरीडेंको यूक्रेन की PM बने:अभी उप-प्रधानमंत्री और आर्थिक विकास मंत्री हैं, नियुक्ति को लेकर वोट होगा
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने उप-प्रधानमंत्री और आर्थिक विकास मंत्री यूलिया स्विरीडेंको को देश का नया प्रधानमंत्री बनाने की सिफारिश की है। यूलिया जेलेंस्की की करीबी मानी जाती हैं। जेलेंस्की ने सोमवार को एक फेसबुक पोस्ट में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा- वह यूलिया स्विरीडेंको को नए प्रधानमंत्री के रूप में नामित करेंगे, जो 2020 से पद पर काबिज डेनिस श्मिहाल की जगह लेंगी। जेलेंस्की ने कहा कि वह सरकार में नवीकरण चाहते हैं। यूक्रेन और ट्रम्प प्रशासन के बीत सैन्य सहयोग के बदले नेचुरल रिसोर्स देने की डील स्विरिडेंको के देखरेख में ही हुई थी। स्विरीडेंको का प्रधानमंत्री बनाना संसद की मंजूरी पर निर्भर करता है। हालांकि, जेलेंस्की की पार्टी ‘सर्वेंट ऑफ द पीपल’ 2019 से 254 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत में है। आज संसद में इसको लेकर बात हो सकती है, लेकिन स्विरिडेंको की नियुक्ति पर वोट की तारीख अभी नहीं आई है। विरोधियों पार्टियों ने जेलेंस्की पर सत्ता के दुरुपयोग के आरोप लगाए जेलेंस्की ने पोस्ट में कहा कि स्विरिडेंको के साथ उन्होंने घरेलू हथियार उत्पादन और सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने की योजनाओं पर चर्चा की है। वहीं, जेलेंस्की के विरोधियों पार्टियों ने इस कदम पर सवाल उठाए हैं, उनका कहना है कि उप-प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री बनाना कोई बदलाव नहीं है। जेलेंस्की ने स्विरिडेंको को प्रधानमंत्री बनाने का फैसला अपनी शक्तियों को बढ़ाने के लिए किया है। विरोधियों ने जेलेंस्की पर सत्ता के दुरुपयोग के भी आरोप लगाए हैं। यूक्रेन-अमेरिका के बीच रेयर अर्थ मटेरियल को लेकर डील हुई थी। यूक्रेन और अमेरिका के बीच फरवरी में 50% रेयर अर्थ मटेरियल (दुर्लभ खनिज) को लेकर डील हुई थी। इनमें ग्रेफाइट, यूरेनियम, टाइटेनियम, लिथियम समेत कई बेशकीमती और दुर्लभ खनिज शामिल थी। इनका इस्तेमाल टेस्ला की कारों से स्पेसएक्स के रॉकेट तक, होवित्जर तोप से मोबाइल की चिप तक में होता है। ट्रम्प यूक्रेन सरकार पर अमेरिका को दुर्लभ खनिज देने को लेकर दबाव बना रहे थे। उनका कहना था कि यदि यूक्रेन को अमेरिकी मदद चाहिए तो उसे 500 बिलियन डॉलर के दुर्लभ खनिज अमेरिका को देने होंगे। उन्होंने जेलेंस्की को धमकी दी थी कि यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो अमेरिका यूक्रेन को और मदद देना बंद कर देगा। जेलेंस्की रुस की तरफ से बढ़ते हमलों और सीजफायर में अमेरिका की मदद को लेकर डील के लिए राजी हो गए थे। रूस के खिलाफ यूक्रेन के समर्थन में आए ट्रम्प ट्रम्प के करीबी रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम का कहना है कि युद्ध अब निर्णायक मोड़ पर है। ट्रम्प यूक्रेन को रूस के खिलाफ सैन्य समर्थन देने के पक्ष में आ गए हैं। ग्राहम के मुताबिक, आने वाले दिनों में यूक्रेन को रिकॉर्ड स्तर पर हथियारों की आपूर्ति शुरू होगी। उन्होंने कहा, “पुतिन की सबसे बड़ी भूल यह थी कि उसने ट्रम्प को हल्के में लिया। अब देखिएगा, कुछ ही हफ्तों में पुतिन पर भारी दबाव बनाया जाएगा।” तीन साल से रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष जारी रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से जंग जारी है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन पर मिलिट्री ऑपरेशन का ऐलान किया था। तब से दोनों देश एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं। यूक्रेन ने 8 जुलाई को दावा किया था कि रूस ने उस पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया था। हमले में रूस ने यूक्रेन के कई शहरों में 728 ड्रोन और 13 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई थीं। इससे पहले यूक्रेन में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार निगरानी मिशन (HRMMU) ने बताया कि इस साल जून में यूक्रेन में पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा 232 लोग मारे गए और 1,343 घायल हुए। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, जून 2025 में रूस ने यूक्रेन के खिलाफ जून, 2024 की तुलना में दस गुना ज्यादा मिसाइलें और गोला-बारूद से हमले किए। वहीं, 12 जुलाई को रूस ने यूक्रेन पर 597 ड्रोन और 26 मिसाइलें से हमला किया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे। यह इस महीने का चौथा बड़ा हमला था। —————————————— ये खबर भी पढ़ें… ट्रम्प की रूस को धमकी:50 दिन में युद्ध समझौता करो, नहीं तो भारी टैरिफ लगाएंगे; यूक्रेन को और हथियार देने का ऐलान किया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को रूस पर यूक्रेन से जंग खत्म करने का दबाव डालने के लिए भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी। ट्रम्प ने कहा- मैं ट्रेड को कई चीजों के लिए इस्तेमाल करता हूं, लेकिन यह युद्ध खत्म करने के लिए बहुत अच्छा है। पूरी खबर पढ़ें…