जेनसोल इंजीनियरिंग का शेयर एक साल में 85% गिरा:प्रमोटर्स पर ₹262 करोड़ की हेराफेरी का आरोप; SEBI ने डायरेक्टर पद से हटाया
SEBI के एक्शन के बाद जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड का शेयर बुधवार को 5% गिरावट (लोअर सर्किट) के साथ 122.68 रुपए पर आ गया। कंपनी का शेयर इस साल अब तक 85% से ज्यादा गिर चुका है। दरअसल SEBI ने 15 अप्रैल को जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रमोटर्स अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी पर कंपनी का डायरेक्टर पद छोड़ने और शेयर बाजार में ट्रेडिंग पर बैन लगाने का आदेश दिया था। प्रोमेटर्स भाइयों पर कंपनी के उधार लिए हुए 262 करोड़ रुपए अपने निजी खर्चों के लिए इस्तेमाल करने का आरोप है। 5 पॉइंट में समझिए पूरा मामला अब समझिए कैसे हुई पैसे की हेरा-फेरी कहां खर्च किए हेराफेरी के पैसे SEBI ने जग्गी भाइयों के बैंक स्टेटमेंट्स का एनालिसिस कर निजी खर्चों की पूरी लिस्ट जारी की है। SEBI बोली- प्रमोटर्स ने कंपनी को अपनी प्रॉपर्टी समझ लिया SEBI ने अपने ऑर्डर में कहा जेनसोल में कॉर्पोरेट गवर्नेंस पूरी तरह फेल हो गया। प्रमोटर्स ने इस लिस्टेड कंपनी को अपनी प्रॉपर्टी समझ लिया था। कंपनी का पैसा रिलेटेड पार्टीज में घुमाकर निजी जरूरतों पर उड़ाया गया। इसका नुकसान निवेशकों को उठाना पड़ेगा।