Business

जेट एयरवेज फाउंडर नरेश गोयल को जमानत:कैंसर का चल रहा है इलाज, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हैं जेल में बंद

Share News

बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को मेडिकल बेस पर जमानत दी है। गोयल ने चिकित्सा और मानवीय कारणों का हवाला देते हुए जमानत मांगी थी। नरेश कैंसर से पीड़ित हैं और उनका इलाज रिलायंस अस्पताल में चल रहा है। नरेश को 1 सितंबर 2023 को गिरफ्तार किया गया था। वहीं इसी साल मई में भी दो महीने के लिए नरेश गोयल को कैंसर के इलाज के लिए अंतरिम मेडिकल जमानत दी गई थी। नरेश मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं। नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का इसी साल 16 मई को मुंबई में निधन हुआ था। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं। जेट एयरवेज से जुड़े मामले को समझें
गोयल ने 1993 में जेट एयरवेज की स्थापना की थी। 26 साल बाद आर्थिक कारणों की वजह से अप्रैल 2019 में एयरलाइन बंद हो गई। मई, 2019 में गोयल ने चेयरमैन पद छोड़ दिया था। उस वक्त जेट एयरवेज पर केनरा बैंक का 538.62 करोड़ रुपए का लोन बकाया था। जेट एयरवेज ने 848.86 करोड़ रुपए की क्रेडिट लिमिट और लोन लिया था। तीन साल बाद 2021 में केनरा बैंक ने आरोप लगाया था कि जेट एयरवेज की फोरेंसिक ऑडिट में पाया गया कि जेट ने अपने से जुड़ी कंपनियों यानी ‘रिलेटेड कंपनियों’ को 1,410.41 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। ऐसा कंपनी के अकाउंट से पैसा निकालने के लिए किया गया। गोयल परिवार पर आरोप लगा कि इन्होंने पर्सनल खर्च- जैसे स्टाफ की सैलरी, फोन बिल और व्हीकल एक्सपेंस, सब जेट एयरवेज के अकाउंट से ही होते थे। अप्रैल 2019 से बंद है जेट एयरवेज
जेट एयरवेज एक समय भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरलाइंस में से एक थी और एयरलाइन को साउथ एशियाई देशों की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरलाइन का दर्जा हासिल था। फिर कर्ज में दबे होने के कारण जेट एयरवेज 17 अप्रैल 2019 में ग्राउंडेड (संचालन बंद) हो गई थी। जालान​​​-​कालरॉक ने जीती थी जेट एयरवेज की बोली
जून 2021 में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के बैंकरप्टसी रेजोल्यूशन प्रोसेस के तहत जालान​​​-​कालरॉक (Jalan-Kalrock) कंसोर्टियम ने जेट एयरवेज की बोली जीत ली। इसके बाद से जेट के रिवाइवल की प्रोसेस चल रही है, लेकिन अब तक एयरलाइन शुरू नहीं हो पाई है। ये कंसोर्टियम मुरारी लाल जालान और कालरॉक कैपिटल की जॉइंट कंपनी है। जालान दुबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं। वहीं, कालरॉक कैपिटल मैनेजमेंट लिमिटेड फाइनेंशियल एडवाइजरी और ऑल्टरनेटिव एसेट मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम करने वाली लंदन बेस्ड ग्लोबल फर्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *