जूता खोलते ही बदबू से भर जाता है कमरा? इन घरेलू उपायों से दूर करें ये समस्या
Causes Of feet Odor And Solutions: गर्मी के मौसम में पैरों से जूते निकालते ही अगर भयानक बदबू कमरे में फैल जाए तो यह शर्मिंदगी का कारण बन जाती है. इसकी वजह पसीना, बैक्टीरिया और सही हाइजीन में कमी हो सकती है. अगर यह समस्या बार-बार हो रही है, तो इसे नजरअंदाज न करें. कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप इस बदबू से छुटकारा पा सकते हैं.