Wednesday, July 23, 2025
Latest:
Business

जियो-हॉटस्टार वेबसाइट का डोमेन अब वायकॉम 18 के पास:दुबई के बच्चों ने दिया, दिल्ली के एप डेवलपर ने खरीदा था

Share News

जियो हॉटस्टार वेबसाइट (jiohotstar.com) डोमेन को रिलायंस के स्वामित्व वाली वायाकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर कर दिया गया है। अपडेटेड WHOIS रिकॉर्ड इसकी पुष्टि करता है कि वायाकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड डोमेन का नया मालिक है। यह डोमेन भारत की दो सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट और टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो और डिज्नी+ हॉटस्टार की मर्जर ब्रांडिंग से जुड़ा हुआ है। दरअसल, दिल्ली के एक एप डेवलपर ने जियो हॉटस्टार डोमेन को खरीद लिया था और उसने डोमेन देने के बदले रिलायंस से £93,345 (लगभग 94 लाख रुपए) की मांग रखी थी। रिलायंस की ओर से मांग नहीं मानने पर उस डेवलपर ने डोमेन को दुबई में रहने वाले दो बच्चों को बेच दिया था। उसके बाद दोनों बच्चों ने कहा था कि वह इस डोमेन को रिलायंस जियो को फ्री में ट्रांसफर कर देंगे, उनको इसके लिए कोई पैसा नहीं चाहिए। ऐप डेवलपर ने डोमेन को 2023 में खरीदा था जब जियोसेनेमा-हॉटस्टार के मर्जर की बातचीत ही शुरू हुई थी। 2 दिसंबर का लास्ट बार अपडेट हुआ था डोमेन का WHOIS डेटा WHOIS डेटा से भी पता चला है कि डोमेन का स्वामित्व मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली वायकॉम 18 के पास है, जो 20 सितंबर, 2023 को पंजीकृत है और 20 सितंबर, 2026 तक वैध है, जिसका अंतिम अपडेट 2 दिसंबर, 2024 को दर्ज किया गया है। jiohotstar.com के लिए रजिस्ट्रार, प्रशासनिक और तकनीकी संपर्क मनीष पेनुली के रूप में सूचीबद्ध है, जो वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का प्रतिनिधित्व करते हैं। 20 दिन पहले रिलायंस-डिज्नी का हुआ है मर्जर 20 दिन पहले 14 नवंबर को डिज्नी स्टार इंडिया और रिलायंस के वॉयकॉम-18 का मर्जर हुआ है। इसमें डिज्नी हॉटस्टार और जियो सिनेमा भी शामिल हैं। इस मर्जर के बाद ये देश का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट नेटवर्क बन गया है। डिज्नी-रिलायंस एंटरटेनमेंट के पास अब 2 ओवर द टॉप यानी, OTT और 120 चैनल के साथ 75 करोड़ दर्शक हो गए हैं। रिलायंस ने इस जॉइंट वेंचर के लिए 11,500 करोड़ रुपए का निवेश किया है। मर्जर की प्रोसेस बीते करीब एक साल से चल रही थी। दोनों कंपनियों ने बयान जारी करते हुए कहा था- ‘ये डील 70,352 करोड़ रुपए में हुई है। मर्जर के बाद बनी कंपनी में रिलायंस की 63.16% और डिज्नी की 36.84% हिस्सेदारी होगी। इस नई कंपनी की चेयरपर्सन नीता अंबानी होंगी। वाइस चेयरपर्सन उदय शंकर होंगे। ये कंपनी को स्ट्रैटेजिक गाइडेंस देंगे। डोमेन क्या होता है? इंटरनेट की दुनिया में डोमेन एक वेबसाइट का पता होता है, जिसका इस्तेमाल वेबसाइट को इंटरनेट तक पहुंचाने के लिए किया जाता है। यह वेबसाइट का यूनिक आईडेंटिफायर भी होता है, जिससे यूजर ‌वेब ब्राउज करके वेबसाइट तक पहुंचा सकते हैं। डोमेन के दो भाग होते हैं। इसमें एक टॉप-लेवल डोमेन (TLD) और दूसरा सेकेंड-लेवल डोमेन (SLD) होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *