जियो फाइनेंस को दूसरी तिमाही में 689 करोड़ का मुनाफा:सालाना आधार पर 3% बढ़ा, इंटरेस्ट इनकम 205 करोड़ रही; एक साल में 52% चढ़ा शेयर
रिलायंस इंडस्ट्रीज की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 689 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 3.13% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 668.18 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। नेट इंटरेस्ट इनकम ₹205 करोड़ और रेवेन्यू ₹693.50 करोड़ रुपए रहा जुलाई-सितंबर तिमाही में जियो फाइनेंस का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 204.98 करोड़ रुपए रही। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 186.06 करोड़ रुपए थी। सालाना आधार पर इसमें 10.16% की बढ़ोतरी है। वहीं टोटल रेवेन्यू 693.50 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 14.05% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 के जुलाई-सितंबर तिमाही में NBFC ने 608.04 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। एक महीने में 4.99% गिरा जियो फाइनेंस का शेयर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का शेयर आज (शुक्रवार, 18 अक्टूबर) मामूली तेजी के बाद 329 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने पिछले 5 दिन में 3.74%, एक महीने में 4.99% और 6 महीने में 12.90% का निगेटिव रिटर्न दिया है। एक साल में फाइनेंस कंपनी का शेयर 52.59% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 40.52% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.10 लाख करोड़ रुपए है। पिछले तीन महीने में कंपनी के मार्केट-कैप में करीब 16,000 करोड़ रुपए की कमी आई है। 1999 में बनी थी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को 22 जुलाई 1999 को रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के रूप में शामिल किया गया था। इसके बाद, कंपनी का नाम बदलकर रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड कर दिया गया। 25 जुलाई 2023 को इनकॉर्पोरेशन का एक नया सर्टिफिकेट इश्यू कर कंपनी का नाम बदलकर ‘जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड’ कर दिया गया ये खबर भी पढ़ें… रिलायंस को जुलाई-सितंबर तिमाही में ₹16,563 करोड़ का मुनाफा: सालाना आधार पर ये 4.77% कम; जियो का नेट प्रॉफिट 14% बढ़कर ₹6,231 करोड़ रहा रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज (14 अक्टूबर) वित्त वर्ष 2024-25 के दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इसमें कंपनी को 16,563 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 4.77% की कमी आई है। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 17,394 करोड़ रुपए रहा था। वहीं, जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की आय (रेवेन्यू) 2,35,481 करोड़ रुपए रही। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 2,34,956 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। सालाना आधार पर इसमें 0.22% की मामूली बढ़ोतरी हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…