जिया खान के सुसाइड पर बोलीं जरीना वहाब:कहा- सूरज से मिलने के पहले उसने 4-5 बार सुसाइड अटेम्ट किया था
सूरज पंचोली को 2023 में एक्ट्रेस जिया खान के सुसाइड मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में बरी कर दिया गया था। अब एक नए इंटरव्यू में सूरज की मां जरीना वहाब ने दावा किया कि जिया ने उनके बेटे से मिलने के पहले भी कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी। लेहरन रेट्रो को दिए इंटरव्यू में जरीना ने कहा- सूरज से मिलने से पहले भी उसने 4-5 बार सुसाइड करने की कोशिश की थी। लेकिन नसीब ऐसा था कि जब मेरे बेटे का टर्न आया तो ही ऐसा हुआ। जरीना ने कहा- जिया क्या करती थी, सबको पता है जरीना ने यह भी खुलासा किया कि इस मामले में आने की वजह से सूरज को प्रोफेशनली बहुत नुकसान हुआ था। उन्होंने कहा- हम सभी बुरे समय से गुजरे हैं। लेकिन मैं एक बात में विश्वास करती हूं कि अगर आप झूठ से किसी का जीवन खराब करते हैं तो यह ब्याज सहित आपके पास आता है। कर्म यही कहता है। हम लोगों ने इंतजार किया, जब वो दोषी भी नहीं था। इसमें 10 साल लग गए। लेकिन अब वो इस मामले से बाहर है और मैं खुश हूं। हालांकि इसका असर सूरज के करियर पर भी पड़ा। वो (जिया) क्या करती थी, सब जानते हैं। मैं अपना मुंह नहीं खोलना चाहती। यह बोलकर मैं खुद को छोटा नहीं करना चाहती हूं। अमिताभ बच्चन की फिल्म के साथ जिया ने किया था डेब्यू जिया खान ने अपनी डेब्यू फिल्म में ही अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का नाम निशब्द था। इसके बाद उन्होंने आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म गजनी में काम किया। उनकी अंतिम फिल्म अक्षय कुमार स्टारर फिल्म हाउसफुल थी। गजनी और हाउसफुल दोनों फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। फेसबुक के जरिए हुई थी जिया और सूरज की मुलाकात मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिया और सूरज की मुलाकात 2012 में फेसबुक के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वे रिलेशनशिप में आ गए। जिया और सूरज के घरवालों को उनकी रिलेशनशिप के बारे में पता था। दोनों के साथ में फोटोज भी वायरल हुए थे। उनके लिव इन में भी रहने की खबरें थीं। 2013 में जिया ने की थी सुसाइड 3 जून 2013 को जिया की मां ने उन्हें मुंबई स्थित घर में मृत पाया था। जिया की मां की शिकायत पर एक्टर और बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिया की बॉडी के पास सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें लिखा था- मैंने तुम्हें इतना प्यार और केयर दिया, लेकिन बदले में मुझे सिर्फ धोखा और झूठ मिला। वहीं, गिरफ्तारी के 10 साल बाद CBI की स्पेशल कोर्ट ने सूरज को इस केस से बरी कर दिया था।