जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ:दोनों टीमों ने 580+ रन बनाए, 2 प्लेयर्स की डबल सेंचुरी, 4 ने शतक लगाए
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच बुलवायो में ड्रॉ हो गया। क्वींस स्पोर्ट्स पार्क में जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 586 रन बनाए। अफगानिस्तान ने भी बेहतरीन बैटिंग की और 699 रन बना दिए। मैच के आखिरी दिन तक जिम्बाब्वे की दूसरी पारी भी पूरी नहीं हो सकी, इस कारण मुकाबला ड्रॉ हो गया। मैच में अफगानिस्तान से 2 प्लेयर्स ने डबल सेंचुरी और एक ने शतक लगाया। वहीं जिम्बाब्वे से 3 खिलाड़ियों के शतक आए। गेंदबाजों के लिए मुकाबला कुछ खास नहीं रहा, दोनों टीमों से पहली पारी में 7 बॉलर्स ने 100 से ज्यादा रन खर्च किए। जिम्बाब्वे ने 586 रन बनाए
गुरुवार को बुलवायो में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम से शॉन विलियम्स ने 154, क्रैग इरविन ने 104 और ब्रायन बेनेट ने 110 रन बनाए। बेन करन ने 68 और टी कायतानो ने 46 रन की पारी खेली। टीम ने पहली पारी में 586 रन का स्कोर खड़ा किया। अफगानिस्तान से पहली पारी में अल्लाह गजनफर ने 3 विकेट लिए। नावीद जारदान, जहीर खान और जिया उर-रहमान को 2-2 विकेट मिले। वहीं एक सफलता अजमतुल्लाह ओमरजई को मिली। अफगानिस्तान से 2 प्लेयर्स की डबल सेंचुरी
अफगानिस्तान ने भी अपनी पहली पारी में मजबूत बैटिंग की। टीम से रहमत शाह ने 234 और कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने 246 रन बनाए। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 364 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप भी हुई। आखिर में हजरतुल्लाह जजई ने भी 113 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 699 रन तक पहुंचा दिया। जिम्बाब्वे से ब्रायन बेनेट ने 5 और शॉन विलियम्स ने 2 विकेट लिए। 1-1 विकेट ब्लेसिंग मुजरबानी, ट्रेवर ग्वांडु और न्यूमैन न्याम्हुरी को मिला। टीम से 3 गेंदबाजों ने 100 प्लस रन खर्च किए। जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी में 4 ही विकेट गंवाए
अफगानिस्तान ने पहली पारी में 113 रन की बढ़त ली। पांचवें दिन जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी शुरू की। दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 4 विकेट खोकर 142 रन बना लिए, यहां उन्हें 29 रन की बढ़त मिल चुकी थी। इसी वक्त दोनों टीमों के कप्तानों ने हाथ मिलाया और ड्रॉ के लिए मान गए। जिम्बाब्वे से शॉन विलियम्स ने 35, क्रैग इरविन ने 22, बेन करन ने 41 और जॉयलॉर्ड गाम्बी ने 24 रन बनाए। टी कायतानो 5 और डायन मायर्स 4 रन बनाकर आउट हुए। अफगानिस्तान से 2 विकेट जहीर खान और 1 विकेट गजनफर को मिला। एक बैटर रनआउट भी हुआ। दूसरा टेस्ट 2 जनवरी से
दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 2 दिन बाद ही 2 जनवरी से शुरू हो जाएगा। यह मैच भी बुलवायो में ही खेला जाएगा। इससे पहले दोनों के बीच वनडे और टी-20 की सीरीज भी हुई। अफगानिस्तान ने टी-20 सीरीज 2-1 और वनडे सीरीज 2-0 से जीती। वनडे सीरीज का एक मैच बेनतीजा रहा था।