Sunday, April 27, 2025
Latest:
International

जालंधर में अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़:1400 किलो चूरा पोस्त सहित 3 गिरफ्तार, 4 राज्यों से लिंक; विदेश भेजते थे अफीम

Share News

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ कर 1400 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उसके साथ पुलिस ने दो वाहन बरामद किए हैं, जिसमें उक्त नशा इधर से उधर लेकर जाया जाता था। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करों से जुड़े हुए थे। आगे की जांच जारी है, ताकि बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक का पता लगाया जा सके। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि सीआईए स्टाफ द्वारा ये कार्रवाई की गई है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस को सूचना मिली थी। जिसके आधार पर ये कार्रवाई की गई। दोनों आरोपी जालंधर रहने वाले ही है। आरोपी मध्य प्रदेश, झारखंड और राजस्थान से नशे की खेप लेकर आते थे। आरोपियों का लिंक गुजरात के भी कुछ तस्करों के साथ है। जिनके साथ मिलकर आरोपी विदेशों में अफीम की सप्लाई देते थे। डीजीपी ने ट्वीट कर जानकारी साझा की आरोपियों की गिरफ्तारी जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की टीमों द्वारा की गई है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव द्वारा ट्वीट कर इस बारे में जानकारी साझा की गई। आरोपियों से बरामद किया गया नशा बोरियों में भरा हुआ था। आरोपियों को जल्द पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी कि उक्त आरोपी इतना नशा कहां से लेकर आए थे और कहां कहां बेचना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *