जामुन जैसी सूरत,काजू जैसा स्वाद,गर्मी में मिलता ये जंगली फल, 2500 रुपये किलो
Share News
Health Tips: आयुर्वैदिक डॉक्टर अनुज कुमार ने बताया कि आयुर्वेद में चार गिरी को शीतल, पाचन में सहायक और त्वचा रोगों में लाभदायक बताया गया है. यह शरीर को ताकत और ऊर्जा भी देती है. एक किलो चार गिरी की कीमत बाजार में 1500 से 2500 रुपये तक होती है.