जामुन के बाद इन चीजों का सेवन यानी पेट के रोगों को आमंत्रण! ये कत्थई फल कहीं..
Avoid These With Jamun: जामुन बहुत ही सेहतमंद फल है और काफी कम दिनों के लिए आता है. इसका स्वाद कसैला होता है फिर भी लोग इसे जमकर खरीदते हैं. अगर आप भी जामुन के शौकीन हैं तो ये जान लें कि आयुर्वेद में कुछ फूड आइटम जामुन के बाद में खाने की मनाही है. ऐसा करने से ये फायदा नहीं देता बल्कि जहर का काम करता है!