Thursday, July 3, 2025
Latest:
International

जापान की बुलेट ट्रेन में पहली बार जॉम्बी थीम पार्टी:हैलोवीन फेस्टिवल से पहले पैसेंजर्स को एंटरटेन किया; ट्रेन में कुश्ती मैच भी हो चुका

Share News

जापान में शनिवार (19 अक्टूबर) को टोक्यो से ओसाका जाने वाली बुलेट ट्रेन पर जॉम्बी थीम पर एक इवेंट हुआ। ट्रेन में सवार लोग अचानक अपने आस-पास जॉम्बी देख कर रोमांचित हो उठे। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक इस एडवेंचरस ट्रिप में 40 लोग शामिल हुए। यह इवेंट हैलोवीन डे से 2 हफ्ते पहले मनाया गया। यह इवेंट ट्रेन पर किया गया दुनिया का पहला हॉन्टेड इवेंट था। यात्री ढ़ाई घंटे के सफर के दौरान इस हॉन्टेड हाउस में रहे।
हर साल 31 अक्टूबर को हैलोवीन डे मनाया जाता है। इस दौरान लोग डरावने कॉस्ट्यूम पहनते हैं। इसके साथ ही सजावट भी हॉन्टेड थीम पर की जाती है। लोगों का मानना है कि इससे बुराई और नेगेटिविटी दूर होती है। इवेंट फिल्म ‘ट्रेन टू बुसान’ से इंस्पायर था
यह इवेंट कोवागरसेताई संगठन ने करवाया। कोवागरसेताई का मतलब होता है, डराने वाले। यह ग्रुप अक्सर हॉन्टेडइवेंट्स करवाता है। इवेंट आर्गेनाइजर केंता इवाना ने बताया कि वे बुलेट ट्रेन को पलक झपकते ही ढहते हुए दिखाना चाहते थे। यह इवेट 2016 की कोरियन फिल्म ट्रेन टू बुसान से इंस्पायर होकर किया गया। इस फिल्म में एक व्यक्ति अपनी बेटी के साथ जॉम्बीज से भरी ट्रेन में फंस जाता है। बुलेट ट्रेन पर कुश्ती का मैच भी हो चुका है
इससे पहले इस बुलेट ट्रेन पर कुश्ती मैच समेत कई इवेंट हो चुके हैं। इस ट्रेन में यात्री प्राइवेट पार्टियों के लिए भी डिब्बे बुक कर सकते हैं। दरअसल, जापान में कोविड-19 के बाद लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में गिरावट हुई थी। इसके बाद रेलवे ने बिजनेस बढ़ाने के लिए डिब्बों को स्पेशल इवेंट्स के लिए किराए पर देना शुरू कर दिया। जापान रेलवे के पर्यटन विभाग की कर्मचारी मैरी इजुमी ने बताया कि जब कोवागरासेताई ग्रुप ने जॉम्बी थीम यात्रा के लिए उनसे बात की थी, तो पहले उन्हें लगा कि यह करना नामुमकिन है। इस इवेंट के सक्सेसफुल आर्गेनाइजेशन के बाद उन्हें लगता है कि इस तरह के इवेंट के साथ म्यूजिक और कॉमेडी शो भी ट्रेन पर करवाए जा सकते हैं। …………………………………………………. जापान से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
जापानी PM के घर में घुसने की कोशिश:शख्स ने कार से बैरिकेड्स में टक्कर मारी, इससे पहले पार्टी ऑफिस पर पेट्रोल बम भी फेंके जापान के टोक्यो में शनिवार(19 अक्टूबर) को एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री के घर पर लगे बैरिकेड्स में कार से टक्कर मार हमला किया। इससे पहले उसने प्रधानमंत्री की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के ऑफिस पर भी पेट्रोल बम से हमला किया। इससे वहां आग लग गई । हालांकि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *