जादू का पिटारा है तुलसी फैमिली का ये पौधा, इसकी चटनी से दूर होते हैं कई रोग!
जैसे तुलसी का पौधा होता है उसी तरह से इसी फैमिला का एक पौधा होता है मरुआ. आयुर्वेदिक दृष्टि से ये पौधा काफी उपयोगी माना जाता है. इसकी चटनी चाय और दूसरे तरीकों से इस्तेमाल की जाती है. ये माइग्रेन, दांत, पाचन क्रिया सहित कई प्रकार की बीमारियों में काफी सहायक साबित होता है. जानते हैं इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.