जादुई औषधि है ये दारूहल्दी, दांतों-आंखों के लिए रामबाण, जड़ या तने का….
Benefits of Kilmoda: किलमोड़ा, जिसे दारुहल्दी के नाम से भी जाना जाता है, एक औषधीय पौधा है. इसका वैज्ञानिक नाम बर्बेरिस एरिस्टाटा है. इस पौधे के जड़ से लेकर तने तक सभी भाग औषधीय गुणों से भरपूर हैं, क्योंकि इसमें एंटी डायबिटिक, एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी वायरल और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. इसलिए इसका उपयोग विभिन्न रोगों के उपचार में किया जाता है, जैसे बुखार, त्वचा समस्याएं और दर्द निवारक के रूप में. (रिपोर्टः ईषा/ ऋषिकेश)