जवानी में ही बुढ़ापे का होने लगेगा एहसास, अगर शरीर में पालेंगे यह बीमारी
Stress Makes You Older: उम्र एक संख्या जिसके बारे में हर इंसान के अपने-अपने फलसफे हैं. कोई 70 में भी खुद को जवान समझता है तो कोई 30 की उम्र में ही बुढ़ापे की ओर बढ़ने लगता है. यह मन की बात है लेकिन विज्ञान इस बारे में कुछ और ही कहता है. एक रिसर्च के मुताबिक खुद को ज्यादा उम्र समझने के लिए एक बीमारी जिम्मेदार है.