Tuesday, July 22, 2025
Latest:
International

जयशंकर बोले-राहुल ने झूठ बोला, देश की छवि बिगाड़ी:नेता विपक्ष ने कहा था-ट्रम्प की शपथ में मोदी को न्योता मिले, इसीलिए जयशंकर अमेरिका गए

Share News

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि राहुल गांधी ने पिछले साल की उनकी अमेरिकी यात्रा पर लोकसभा में झूठ बोला। उन्होंने कहा कि वे दिसंबर 2024 में बाइडेन प्रशासन के विदेश मंत्री और NSA से मिलने गए थे। इस दौरान पीएम मोदी को अमेरिकी निमंत्रण को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। दरअसल, राहुल ने आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के शपथ ग्रहण का जिक्र किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि हम अपने प्रधानमंत्री को शपथ ग्रहण में बुलाने के लिए, विदेश मंत्री को नहीं भेजते। अगर हमारे देश के पास अच्छा मैन्यूफैक्चरिंग सिस्टम होता, अगर हम तकनीकों पर काम कर रहे होते तो अमेरिकी राष्ट्रपति खुद यहां आते और प्रधानमंत्री को शपथ ग्रहण में आमंत्रित करते। जयशंकर बोले- शपथ ग्रहण समारोह में PM शामिल नहीं होते
जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विश्व नेताओं के शपथ ग्रहण समारोह या इस तरह के कार्यक्रमों में शामिल नहीं होते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन में भारत का प्रतिनिधित्व राजदूत करते हैं। जयशंकर ने कहा कि विपक्षी नेता के ऐसे बयानों से विदेशों में भारत की छवि को नुकसान पहुंचा है। जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- मैं बाइडेन प्रशासन के विदेश मंत्री और एनएसए से मिलने गया था। वहां मैंने हमारे डिप्लोमेट्स की बैठक की अध्यक्षता भी की। इसके बाद तत्कालीन विदेश मंत्री और एनएसए ने मुझसे मुलाकात की। इस दौरान किसी भी स्तर पर प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में निमंत्रण को लेकर चर्चा नहीं की गई। विदेश मंत्री ब्लिंकन, NSA सुलिवन से मिले थे जयशंकर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर 24-29 दिसंबर तक अमेरिका के दौरे पर थे। डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद भारत की तरफ से यह अमेरिका की पहली उच्च स्तरीय यात्रा थी। जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों ने बाइडेन प्रशासन के चार वर्षों में अमेरिका-भारत साझेदारी की प्रगति पर चर्चा की थी। इससे पहले दिन में विदेश मंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद जयशंकर ने बताया था कि दोनों के बीच भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी और हाल के क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाओं पर विचार-विमर्श हुआ। विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिका में भारतीय महावाणिज्य दूतों के सम्मेलन की भी अध्यक्षता की थी। इस तरह के सम्मेलन की अध्यक्षता करने वाले वह पहले विदेश मंत्री बने थे। ………………………………………. राहुल गांधी से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… राहुल ने मोदी की तारीफ की, UPA की खामी गिनाई:बजट सत्र में बोले- मेक इन इंडिया अच्छा आइडिया, बेरोजगारी का जवाब UPA भी नहीं दे पाई लोकसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भाषण दिया। राहुल ने कहा- मैंने राष्ट्रपति का भाषण सुना। वे पिछले कई सालों से यही बातें दोहरा रही हैं। आज मैं बताऊंगा कि उनका संबोधन कैसा हो सकता था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *