Friday, July 25, 2025
Latest:
Sports

जयपुर में RCB के गेंदबाज यश दयाल पर रेप केस:क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा दिया; धोखा देकर दो साल तक हैवानियत की

Share News

IPL चैंपियन RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल पर जयपुर में रेप और पॉक्सो एक्ट में FIR हुई है। आरोप है कि क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर इमोशनल ब्लैकमेल कर दो साल तक रेप किया। पीड़िता ने जयपुर के सांगानेर सदर थाने में मामला दर्ज कराया है। जांच SHO अनिल जैमन कर रहे हैं। SHO अनिल जैमन ने बताया कि जयपुर की 19 साल की युवती क्रिकेट खेलने के दौरान यश दयाल के संपर्क में आई थी। आरोप है कि करीब 2 साल पहले जब वह जब नाबालिग थी, तब क्रिकेट में करियर बनवाने का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। करियर बनाने के सपनों का फायदा उठाकर आरोपी लगातार उसका रेप करता रहा। SHO ने बताया कि आईपीएल-2025 मैच के दौरान जयपुर आए यश दयाल ने सीतापुरा स्थित एक होटल में बुलाकर फिर रेप किया। इमोशनल ब्लैकमेल और लगातार शोषण से परेशान होकर पीड़िता ने 23 जुलाई को मामला दर्ज करवाया। जैमन ने कहा- लड़की जब 17 साल की नाबालिग थी, तब पहली बार उससे रेप हुआ। ऐसे में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज की है। पहले भी विवादों में रहे यश दयाल
यश दयाल ने 2 साल पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुस्लिम विरोधी स्टोरी लगाई थी। विवाद बढ़ने पर उन्होंने स्टोरी डिलीट कर दी थी। बाद में दयाल ने सफाई में कहा था- ‘मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट से 2 स्टोरी पोस्ट की गई, लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि दोनों स्टोरी मैंने पोस्ट नहीं की थी।’ IPL विजेता 2 टीमों का हिस्सा रहे दयाल
यश दयाल IPL में अपने वैरिएशंस के लिए जाने जाते हैं। प्रयागराज के रहने वाले दयाल नई गेंद और डेथ ओवर्स की गेंदबाजी में माहिर हैं। वे IPL में अब तक 43 विकेट ले चुके हैं। दयाल 2 अलग-अलग टीम से IPL टाइटल जीत चुके हैं। IPL में 5 छक्के खाने के बाद चर्चा में आए थे दयाल
यश दयाल पहली बार 2023 में चर्चा में आए थे, जब KKR के रिंकू सिंह ने उनके एक ओवर में 5 छक्के मारकर कोलकाता को जीत दिलाई थी। 27 साल के यश ने 2022 में गुजरात की ओर से डेब्यू किया था। तब उन्होंने 9 मैचों में 11 विकेट लेकर अपनी टीम को पहले ही सीजन में चैंपियन बनाया। 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दयाल को अपने खेमे में शामिल किया। तब दयाल ने 15 विकेट झटके, इनमें एमएस धोनी का वह विकेट भी शामिल रहा, जो उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम में लिया था। उसी विकेट की बदौलत RCB ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी। उस विकेट का इनाम यश दयाल को मेगा ऑक्शन में मिला, जब उन्हें RCB ने 5 करोड़ रुपए में रिटेन कर लिया। 2025 के 15 मैचों में 9.72 की इकोनॉमी से बॉलिंग करते हुए 13 विकेट लिए। ……… यश दयाल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…. क्रिकेटर यश दयाल ने मेरा यौन शोषण किया:गाजियाबाद में युवती ने दर्ज कराए बयान, बोली- शादी करने से मना किया, मारपीट की IPL चैपियन RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाली एक युवती ने ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद गाजियाबाद पुलिस ने आज यानी रविवार को पीड़िता के बयान दर्ज किए। वहीं गाजियाबाद पुलिस ने यश दयाल को नोटिस भेजकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा है। पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि यश दयाल बयान दर्ज कराने में देरी न करें, जिससे जांच आगे बढ़ाई जा सके। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *