Tuesday, March 11, 2025
Latest:
Entertainment

जयपुर में ढोल-नगाड़ों पर नाचे एक्टर विक्की कौशल:फिल्म छावा को लेकर कहा-25 किलो वजन बढ़ाया, स्क्रिप्ट पर ढाई साल लगे; तथ्यों से कोई छेड़छाड़ नहीं

Share News

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने मंगलवार को जयपुर में ढोल-नगाड़ों के साथ जमकर डांस किया। अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ के प्रमोशन के लिए जयपुर आए विक्की ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने 25 किलो वजन बढ़ाया है। फिल्म के ट्रेलर में छत्रपति संभाजी महाराज को नाचते हुए दिखाने पर हुए विवाद पर विक्की ने कहा… इस मूवी की स्क्रिप्ट पर टीम ने ढाई साल लगाए हैं। एक-एक ऐतिहासिक तथ्य पर काम हुआ है। इसलिए किसी तथ्य के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते। फैंस से इंटरेक्शन करते हुए विक्की ने कहा- खम्मा घणी जयपुर, यहां आकर जो जोश होता है, मैं बता नहीं सकता। मेरी कोई नई मूवी आए और मैं जयपुर नहीं आऊं, ऐसा हो नहीं सकता। जब भी कोई मूवी रिलीज होती है, उसके प्रमोशन की शुरुआत जयपुर से ही होती है। जयपुर से हिट का कनेक्शन
बॉलीवुड एक्टर ने कहा- पहले दो बार मैं जयपुर आया था। पहली बार फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के गाने ‘तेरे वास्ते’ के लॉन्च पर और दूसरी बार ‘सैम बहादुर’ मूवी के प्रमोशन पर। दोनों फिल्में सुपरहिट रहीं। अब इस बार ‘छावा’ लेकर आया हूं। इस बार सुपरहिट से आगे जाना है। विक्की ने फिल्म को लेकर कही ये 3 बड़ी बातें… 1. फिल्म की रिलीज और कास्ट डिटेल्स
विक्की ने बताया- मेरी यह फिल्म 14 फरवरी को आ रही है। यह फिल्म हमारे देश के एक महान योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज पर है। रश्मिका मंदाना महारानी येसूबाई का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म लेखक शिवाजी सावंत के उपन्यास छावा का एडॉप्टेशन है। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। इसे मैडॉक फिल्म्स और दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है। 2. 7 महीने तक अपनी बॉडी पर काम किया
विक्की ने बताया- जब इस फिल्म के लिए मेरे पास ऑफर आया, तब मैं समझ नहीं पाया था कि मैं इस रोल को कैसे कर पाऊंगा। मेरे डायरेक्टर ने कहा कि इसमें शेर की तरह दिखना है। मैं घबरा रहा था कि ये कैसे संभव होगा। मैंने संभाजी की फोटो देखी, वो बिल्कुल शेर की तरह दिखते थे। मैंने कहा ये नहीं हो पाएगा। फिर मैंने इसे चैलेंज की तरह लिया। 7 महीने तक अपनी बॉडी पर काम किया और 25 किलो वजन बढ़ाया। इस मूवी की तैयारी 4 साल पहले से शुरू हो गई थी। टीम स्क्रिप्ट पर रिसर्च कर रही थी। ढाई साल लगभग स्क्रिप्ट में लगा। 7 महीने बॉडी, वजन बढ़ाने और घुड़सवारी सीखने में लगा। 7 महीने तक शूट चला। 3. विक्की का मराठा इतिहास से कनेक्शन
विक्की कौशल ने मीडिया से बात करते हुए कहा- मैं महाराष्ट्र से हूं। बचपन से मैंने स्कूल की किताबों में मराठा इतिहास को पढ़ा था। इसलिए छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन उनके बेटे संभाजी महाराज भी एक बहुत बड़े योद्धा थे। उनके कैरेक्टर पर काम करना मेरे लिए चैलेंजिंग था। फिल्म विवादों में… जानें पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *