Sunday, July 20, 2025
Latest:
Entertainment

जमाई राजा फेम अचिंत कौर को नहीं मिल रहा काम:इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर छलका बेरोजगारी का दर्द, बोलीं – प्लीज मेरी मदद करें

Share News

क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की और स्वाभिमान जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अचिंत कौर इन दिनों बेरोजगारी की जिंदगी जी रही हैं। हाल ही में उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया कि उनके पास कोई काम नहीं है। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए काम भी मांगा है। इससे पहले ऐसा ही कुछ नीना गुप्ता ने भी किया था। अचिंत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर सोमवार को एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने काम के लिए मौका देने की गुहार लगाई है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘नए काम की तलाश में’। इस वीडियो में एक तरफ जहां उन्होंने अपने अब तक के करियर के बारे में बताया तो दूसरी ओर काम भी मांगा। वीडियो में अचिंत कहते हुए नजर आईं, ‘सभी को नमस्ते, मुझे उम्मीद है कि आप सभी अच्छे होंगे। यह दिल से लिखा गया एक छोटा सा संदेश है। मैं एक एक्टर और वॉयस ओवर आर्टिस्ट हूं, और मेरे पास कई सालों का अनुभव है। फिलहाल, मैं भारत और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अवसरों की तलाश कर रही हूं। चाहे वह शॉर्ट फिल्में हों, फीचर फिल्म हो, वेब सीरीज हो, या किसी भी प्रकार के वॉयस आर्टिस्ट का काम हो, मैं किसी भी तरह के क्रिएटिव प्रोजेक्ट में पूरी तरह से योगदान देने के लिए तैयार हूं।’ अचिंत ने आगे कहा, ‘अगर आप या आपके किसी जानने वाले को पता हो कि कौन कास्टिंग कर रहा है या सहयोग करने के लिए तैयार है, तो कृपया मुझे बताएं, क्योंकि मैं जुड़ने के लिए बहुत उत्साहित हूं। साथ ही, मैंने अपनी मैनेजर तनुजा मेहरा और अपनी सोशल मीडिया मैनेजर रेवा खरे शर्मा की डिटेल्स भी नीचे शेयर की हैं। तो हां, बस इतना ही। मेरी बात सुनने और हमेशा मेरे समर्थन के लिए धन्यवाद। नीना गुप्ता भी मांग चुकी हैं काम सोशल मीडिया के जरिए काम मांगने वाली अचिंत कौर पहली एक्ट्रेस नहीं हैं। इससे पहले नीना गुप्ता भी ऐसा कर चुकी हैं। एक समय ऐसा भी आया था जब नीना गुप्ता को काम की आवश्यकता महसूस हुई और उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फिल्म डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से रोजगार की गुहार लगाई थी। इसके बाद उन्हें ‘पंगा’, ‘बधाई हो’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ जैसी फिल्मों में काम मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *