Sunday, July 20, 2025
Latest:
Entertainment

जब रेखा के कहने पर कटा अरुणा ईरानी का सीन:फिल्म से भी निकाली गईं, एक्ट्रेस बोलीं- साइनिंग अमाउंट के बाद भी नहीं मिला काम

Share News

एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि रेखा ने उन्हें एक फिल्म से हटवा दिया था और दूसरी फिल्म में उनके सीन भी कटवा दिए थे। लेहरेन रेट्रो चैनल को दिए इंटरव्यू में अरुणा ने कहा कि उन्होंने और रेखा ने एक साथ ‘औरत औरत औरत’ नाम की फिल्म में काम किया था। इस फिल्म को बनने में छह साल लगे। अरुणा के मुताबिक, फिल्म में उनका किरदार बहुत मजबूत था, लेकिन शूटिंग के दौरान उनके सीन धीरे-धीरे कम कर दिए गए। अरुणा ईरानी को फिल्म ‘मंगलसूत्र’ से हटाया गया था वहीं, इसी इंटरव्यू में अरुणा ने बताया कि मंगलसूत्र नाम की एक और फिल्म से भी उन्हें हटा दिया गया था। यह फिल्म उन्हें साइन करने के बाद मिली थी, लेकिन बाद में प्रोड्यूसर ने उन्हें फिल्म से निकाल दिया। अरुणा ने बताया, “मैंने प्रोड्यूसर से पूछा कि साइनिंग अमाउंट देने के बाद भी क्यों हटाया? तो उन्होंने कहा, ‘रेखा जी नहीं चाहती थीं कि आप फिल्म में रहें।’ जब मैंने रेखा से पूछा, तो उन्होंने कहा, ‘अरुणा, अगर तुम ये रोल इमोशनली अच्छी तरह कर लोगी, तो मैं फिल्म में वैम्प (रेखा) लगने लगूंगी।’ इसलिए उन्होंने मुझे फिल्म से हटा दिया।” हालांकि, अरुणा ने यह भी कहा कि रेखा अब भी उनकी दोस्त हैं, लेकिन उस वक्त उन्होंने फिल्म से हटवा दिया था। मंगलसूत्र फिल्म में अनंत नाग और प्रेमा नारायण भी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म की कहानी शादी, त्याग और पारिवारिक मूल्यों पर आधारित थी। अरुणा ईरानी ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में गंगा-जमुना (1961) फिल्म से की थी। इसके बाद उन्होंने अनपढ़ (1962), उपकार (1967), और आया सावन झूम के (1969) जैसी फिल्मों में छोटे रोल किए। 1970 के दशक में वह कॉमेडियन महमूद के साथ कई फिल्मों में नजर आईं, जिनमें औलाद (1968), हमजोली (1970), देवी (1970) और नया ज़माना (1971) शामिल हैं। अरुणा ईरानी को पेट प्यार और पाप (1984) और बीटा (1992) फिल्मों में सहायक अभिनेत्री के तौर पर फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। इस केटेगरी में उन्हें 10 बार नोमिनेशन मिला, जो कि एक रिकॉर्ड है। साल 2012 में उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *