Wednesday, April 16, 2025
Latest:
Entertainment

जब ऐड शूट के दौरान अनकंफर्टेबल हुईं शमा सिकंदर:कहा-सीन के बहाने सुपरस्टार ने लगा लिया था गले, लोग इनडायरेक्टली फेवर मांगते थे

Share News

बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि एक एड शूट पर उन्हें अनकंफर्टेबल सिचुएशन का सामना करना पड़ा था क्योंकि एक सुपरस्टार ने उन्हें सीन इम्प्रोवाइज करने के नाम पर गले लगा लिया था। बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में शमा ने कहा, मुझे एड की शूटिंग पर लगा कि वो एक्टर मुझे किसी न किसी बहाने बस गले लगाना चाहता था। आपको कुछ लोगों से वाइब आ जाती है। जब वे मेरे साथ शूटिंग कर रहे थे तो उन्होंने सीन बेहतर करने के लिए कुछ बातें कहीं। उन्होंने कहा कि वह सीन में मुझे गहने पहना देंगे। फिर मुझे गले लगा लेंगे। जब उन्होंने मुझे गले लगाने की कोशिश की, तो मैं काफी अनकंफर्टेबल हो गई। ऐसा मैंने पहले कभी फील नहीं किया था। शमा ने आगे कहा, मैंने उनसे पहले कई लोगों के साथ काम किया है। कई लड़के मेरे दोस्त हैं लेकिन किसी के साथ मुझे इतना अनकंफर्टेबल महसूस नहीं हुआ। वो आदमी सुपरस्टार था तो उसे ये सब करने की क्या जरूरत थी? वो बेहद शॉकिंग घटना थी। मैं जिंदगी में दोबारा कभी उसके साथ काम नहीं करूंगी। इनडायरेक्टली फेवर मांगते थे लोग शमा ने कास्टिंग काउच को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, कई बार ऐसे मौके आए जब लोग इनडायरेक्टली फेवर मांगते थे। मैंने एक बहुत बड़ी फिल्म साइन की थी। मैं मेकअप कर रही थी और फिर मुझसे कहा गया कि मेरा शूट कैंसिल हो गया है। मुझे एक बड़े सुपरस्टार के साथ शूट करना था और मुझसे कहा गया कि सर नहीं आएंगे, आप जा सकती हैं। मैंने फिल्म के लिए काफी तैयारी की थी और घंटों शूटिंग के लिए इंतजार किया था। वो लोग मुझे इनडायरेक्टली कई चीजों का हिंट दे रहे थे जो कि कही नहीं जा सकती थीं। मगर मैं तब इतनी मैच्योर नहीं थी कि ये सब समझ पाती। उन्होंने मुझपर सेट छोड़ने का दबाव बनाया। बाद में मुझे पता चला कि उन्होंने दूसरी हीरोइन साइन कर ली थी। मुझे ये जानकर बहुत धक्का लगा लेकिन मेरे पापा ने मुझे संभाला। मॉडलिंग से फिल्मों में आई थीं शमा शमा सिकंदर ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उसके बाद वो कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आईं। टीवी शो ‘बालवीर’ (2014) में भयंकर परी का किरदार निभाकर उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। उन्होंने ‘ये मेरी लाइफ है’, ‘सेवन’ जैसे सीरियल में भी काम किया है। उन्होंने फिल्म ‘प्रेम अगन’ (1998), ‘मन’ (1999), ‘अंश’ (2002), ‘धूम धड़ाका’ (2008) में भी काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *