Monday, March 10, 2025
Latest:
Business

जनवरी में डेली यूज और खाने-पीने की चीजें सस्ती हुईं:जियो हॉटस्टार लॉन्च, RBI ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के बोर्ड को हटाया

Share News

कल की बड़ी खबर जनवरी में थोक महंगाई से जुड़ी रही। जनवरी महीने में थोक महंगाई घटकर 2.31% पर आ गई है। इससे पहले दिसंबर में ये 2.37% पर थी। रोजाना के जरूरत के सामान और खाने-पीने की चींजे सस्ती होने से महंगाई घटी है। जियो स्टार ने एक नया OTT प्लेटफॉर्म ‘जियो हॉटस्टार’ लॉन्च कर दिया है। यह प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मर्जर से बना है। वहीं, भारतीय स्टॉक मार्केट की वैल्यूएशन आज यानी शुक्रवार (14 फरवरी) को 4 ट्रिलियन डॉलर (करीब 346.78 लाख करोड़ रुपए) के नीचे आ गई। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. जनवरी में थोक महंगाई घटकर 2.31% पर आई: रोजाना जरूरत के सामान, खाने-पीने की चीजें सस्ती हुईं; दिसंबर में 2.37% पर थी जनवरी महीने में थोक महंगाई घटकर 2.31% पर आ गई है। इससे पहले दिसंबर में ये 2.37% पर थी। रोजाना के जरूरत के सामान और खाने-पीने की चींजे सस्ती होने से महंगाई घटी है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने आज यानी 14 फरवरी को ये आंकड़े जारी किए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. जियो स्टार ने नया प्लेटफॉर्म ‘जियो हॉटस्टार’ लॉन्च किया: जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मर्जर से बना है यह OTT प्लेटफॉर्म जियो स्टार ने एक नया OTT प्लेटफॉर्म ‘जियो हॉटस्टार’ लॉन्च कर दिया है। यह प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मर्जर से बना है। अब यूजर्स को जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार दोनों ही प्लेटफॉर्म के कंटेंट एक ही जगह पर देखने को मिलेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. RBI ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के बोर्ड को हटाया: नियमों की अनदेखी के चलते कार्रवाई, SBI के पूर्व चीफ जनरल मैनेजर श्रीकांत देखेंगे कामकाज मुंबई बेस्ड न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के बाहर लोगों की भीड़ लगी है, क्योंकि ग्राहक अपना पैसा निकालना चाहते हैं। रिजर्व बैंक ने कल यानी, गुरुवार 13 जनवरी को नियमों का पालन न करने के चलते बैंक में डिपॉजिट और विड्रॉल पर रोक लगा दी हैं। अब बैंक नया लोन भी जारी नहीं कर सकेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. भारतीय शेयर-मार्केट की वैल्यू 4 ट्रिलियन डॉलर के नीचे आई: रुपए में कमजोरी, बाजार में गिरावट और विदेशी निवेशकों की बिकवाली इसका कारण भारतीय स्टॉक मार्केट की वैल्यूएशन आज यानी शुक्रवार (14 फरवरी) को 4 ट्रिलियन डॉलर (करीब 346.78 लाख करोड़ रुपए) के नीचे आ गई। कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट का कैपिटलाइजेशन 3.98 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया। हालांकि बाद में इसमें रिकवरी हुई और यह फिर से 4 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. नया इनकम-टैक्स बिल तैयार करने में 60 हजार घंटे लगे: 20,976 सुझाव मिले, जानें ये कैसे बना और इसमें क्या है? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में नया आयकर बिल पेश किया है। यह लोकसभा में पास हो गया। आइए जानते हैं कि इस बिल में क्या खास है? 1961 में पारित यह अधिनियम 1 अप्रैल, 1962 से प्रभावी था। इसमें वित्त अधिनियम के तहत 65 बार में 4,000 से ज्यादा संशोधन हुए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *