Friday, July 18, 2025
Latest:
Sports

जडेजा 600 विकेट और 7000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय:लंच से ठीक पहले रेड्डी आउट, बैट से गेंद लगने के बाद बोल्ड हुए सिराज

Share News

लॉर्ड्स स्टेडियम में 5 दिन चले रोमांचक टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 22 रन के करीबी अंतर से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने 5 टेस्ट की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। 5वें दिन रवींद्र जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 7000 रन बनाने के साथ 600 विकेट लेने का रिकॉर्ड बना लिया। नीतीश कुमार रेड्डी लंच सेशन से ठीक पहले आउट हो गए। जडेजा और ब्रायडन कार्स में बहस हुई। वहीं जोफ्रा आर्चर ने वॉशिंगटन सुंदर का बेहतरीन कैच पकड़ा। मोहम्मद सिराज ने शोएब बशीर की गेंद को डिफेंड किया, गेंद उनके बैट पर भी लगी, लेकिन क्रीज पर टप्पा खाकर स्टंप्स से टकरा गई। लॉर्ड्स टेस्ट के रिकॉर्ड्स… 1. जडेजा ने इंग्लैंड में लगातार चौथी फिफ्टी लगाई
रवींद्र जडेजा लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 61 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उन्होंने टेस्ट सीरीज में लगातार चौथी फिफ्टी लगाई। जडेजा ने पहली पारी में 72 रन बनाए थे। उन्होंने दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में भी फिफ्टी लगाई थी। जडेजा इंग्लैंड में लगातार 4 फिफ्टी लगाने वाले भारत के तीसरे ही टेस्ट प्लेयर बने। उनसे पहले ऋषभ पंत और सौरव गांगुली ही ऐसा कर सके। 2. 72 साल बाद भारतीय ने लॉर्ड्स टेस्ट में 2 फिफ्टी लगाईं
रवींद्र जडेजा लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में फिफ्टी लगाने वाले दूसरे ही भारतीय बने। उनसे पहले 1952 में विनू मांकड ने पहली पारी में 72 और दूसरी पारी में 184 रन बनाए थे। इन 2 के अलावा कोई भी भारतीय लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में 50 प्लस स्कोर नहीं बना सका। 3. जडेजा के 7000 इंटरनेशनल रन पूरे
रवींद्र जडेजा 61 रन बनाकर दूसरी पारी में नॉटआउट रहे। इसी के साथ उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 7 हजार रन पूरे कर लिए। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 611 विकेट भी हैं। जडेजा 600 विकेट के लेने के साथ 7 हजार रन बनाने वाले भारत के दूसरे ही प्लेयर बने। उनसे पहले पूर्व कप्तान कपिल देव ही ऐसा कर सके। कपिल के नाम 687 विकेट और 9031 रन हैं। टॉप मोमेंट्स… 1. DRS के कारण आउट हुए राहुल
भारत के ओपनर केएल राहुल रिव्यू के कारण आउट हुए। 24वें ओवर की पांचवीं बॉल बेन स्टोक्स ने गुड लेंथ पर इन स्विंगर फेंकी। गेंद राहुल के पैड्स पर लगी, इंग्लैंड ने LBW की अपली की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट का इशारा दे दिया। कप्तान स्टोक्स ने रिव्यू लिया, रिप्ले में नजर आया कि बॉल स्टंप्स को लग रही है। अंपायर ने अपना फैसला बदला और राहुल को 39 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा। उन्होंने पहली पारी में शतक लगाया था। 2. आर्चर ने सुंदर का बेहतरीन कैच पकड़ा
वॉशिंगटन सुंदर ने 25वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर का एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ा। ओवर की चौथी बॉल उन्होंने फुलर लेंथ फेंकी। सुंदर फ्लिक करने गए, लेकिन गेंद आर्चर के दाएं हाथ की ओर ही खड़ी हो गई। आर्चर दौड़े और डाइव लगा दी। उन्होंने एक हाथ से ही कैच भी पकड़ लिया। सुंदर खाता भी नहीं खोल सके। आर्चर ने सुंदर के विकेट से पहले ऋषभ पंत को बोल्ड भी किया था। 3. जडेजा और कार्स में बहस हुई
रन लेने के दौरान रवींद्र जडेजा और ब्रायडन कार्स में बहस हो गई। कार्स ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ बॉल फेंकी। जडेजा ने डीप बैकवर्ड पॉइंट की ओर शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। रास्ते में वे कार्स से टकरा गए, जिन्होंने उन्हें पकड़ने की भी कोशिश की। इसके बावजूद जडेजा ने 2 रन पूरे कर लिए। रन पूरा करने के बाद जडेजा कार्स को गुस्से में कुछ कहते नजर आए। इस पर कार्स ने भी पलटवार किया। दोनों में बहस इतनी बढ़ गई कि अंपायर और इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को बीच बचाव के लिए आना पड़ा। 4. लंच से ठीक पहले आउट हुए रेड्डी
भारत के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी पहले सेशन के आखिरी ओवर में कॉट बिहाइंड हो गए। 40वें ओवर की तीसरी बॉल क्रिस वोक्स ने गुड लेंथ पर आउट स्विंगर फेंकी। रेड्डी डिफेंड करने गए, लेकिन कॉट बिहाइंड हो गए। रेड्डी 13 रन बनाकर आउट हुए। 5. DRS के कारण बचे जडेजा
48वें ओवर में रवींद्र जडेजा DRS लेने के कारण बच गए। ओवर की चौथी बॉल क्रिस वोक्स ने गुड लेंथ पर इन स्विंगर फेंकी। गेंद जडेजा के पैड्स पर लगी, इंग्लैंड ने LBW की अपील की और अंपायर ने आउट का फैसला दे दिया। जडेजा ने रिव्यू लिया, रिप्ले में नजर आया कि बॉल का इम्पैक्ट ऑफ स्टंप के बाहर हुआ है। इस कारण वे नॉटआउट रहे। अंपायर ने अपना फैसला बदला। जडेजा ने अगली ही गेंद पर आगे निकलकर छक्का लगा दिया। 6. बैट पर गेंद लगने के बाद भी बोल्ड हुए सिराज
भारत से नंबर-11 पर बैटिंग करने उतरे मोहम्मद सिराज अजीब तरीके से आउट हुए। 75वें ओवर की पांचवीं बॉल शोएब बशीर ने गुड लेंथ पर फेंकी। सिराज ने बैकफुट पर डिफेंस किया। गेंद उनके बैट से लगी, लेकिन पिच पर टप्पा खाकर स्टंप्स से टकरा गई। सिराज 4 रन बनाकर बोल्ड हुए और भारत ने अपना 10वां विकेट और मैच गंवा दिया। सिराज के सामने रवींद्र जडेजा 61 रन के स्कोर पर नॉटआउट रह गए। उन्होंने जसप्रीत बुमराह और सिराज के साथ मिलकर 58 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *